पुलिस थाना गांधीनगर में मुुकदमा नं. 293/15 धारा 376(2)(च) भा.द.सं. व 5/6 योन अपराधो से बालको का संरक्षण अधि0 2012:- पिडिता सुनीता उर्फ सोनू पुत्री मोतीलाल प्रजापत उम्र 11 साल निवासी जावली थाना नरेना जिला जयपुर हाल क्रेसर के पास रामदेव कॉलोनी थाना गांधीनगर नं दरियाफ्त पर बताया कि मैं गांव जावली की रहने वाली हूॅ। हम दो तीन महीने से रामदेव कॉलोनी में अपने मकान में रह रहे है मेरे पिताजी मार्बल एरिया में मजदूरी करते है तथा मां भी मजदूरी करती है। हम दो भाई बहन है मैं तीसरी कलाष में पढती हूॅ। कल दिनांक 13.11.15 को समय लगभग 5-6 बजे शाम को मेरा मामा गिरधारी मुझे साईकिल पर मोजी खिलाने की कह कर घर से बाहर ले गये तथा गलीयो में आगे ले जाकर बबूलो मे ंले जाकर मेरे साथ छेडछाड की व जहां से टॉईलेट करने की जगह को छेडा फिर मेरे टॉईलेट से खून आने लग गया फिर मेरे मामा गिरधारी ने मेरे टॉईलेट करने की जगह पर दो अंगूलीयां डाली और मेरे साथ खोटा काम करने लगा मैं चिल्लाई तब मेरा माम गिरधारी मुझे घर छोडकर चला गया मैनें ये बात मेरे मम्मी पापा को बतायी तो मम्मी ने कहा कि बाहर मत घूमा कर आदि पर्चा बयान मुुकदमा नं. 293/15 धारा 376(2)(च) भा.द.सं. व 5/6 योन अपराधो से बालको का संरक्षण अधि0 2012 में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया।दौराने अनुसंधान पिडिता के मामा मुल्जिम गिरधारी पुत्र लालूराम उम्र 23 साल जाति प्रजापत निवासी रिड थाना पीलवा जिला नागौर को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।
अवैध धारदार कटार सहित एक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध हथियारो की रोकथाम के तहत पुलिस थाना पुष्कर में राधेश्याम उनि0 प्रोबेशनर ने अभियुक्त रवि सिगलीकर पुत्र हवासिह जाति सिगलीकर उम्र 21 साल निवासी रामधाम मे पीछे पुष्कर जिला अजमेर के कब्जे से बिना लाईसेन्स व परमिट के अपने कब्जे मे अवैध धारदार कटार रखने पर अभियुक्त को गिरफतार कर कटार जप्त की गई। इस संबंध मे थाना हाजा पर मु0नं0 287/2015 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज होकर अनुसंधान जारी है। अभियुक्त को आज दिनांक पेश न्यायालय किया गया। जहां सन्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया है।
बावडी में डूबने से एक व्यक्ति की मृत्यु
पुलिस थाना भिनाय में रामेष्वर प्रसाद पुत्र जगदीष जाति यादव निवासी देवलिया कला ने एक रिपोर्ट पेष की कि उसका पुत्र देवराज उम्र 6 साल जो समय 4.30 पी एम पर बस स्टेण्ड देवलियाकला से घर के लिए रवाना हुआ था। समय करीब 5.00 पी एम मैं घर पर पहुंचा व मेरे बेटे देवराज के बारे में मालूमात कि तो नहीं मिला, फिर मुझे पता चला कि मेरा पुत्र कोठिया के रास्ते बावडी में डूबने से मृत्यु हो गई हैं, उसकी लाष देवलियाकला अस्पताल में रखी हुई हैं । मैंने जाकर देखा तो वो मेरा पुत्र ही था। मेरे पुत्र की मृत्यु पानी में डूबने या अन्य किसी कारण से हुई है कार्यवाही करे। आदि पर थाना पर मर्ग संख्या 41/2015 धारा 174 जाःफोः दर्ज किया गया हैं दौराने जांच मृतक बालक देवराज पुत्र रामेष्वर प्रसाद जाति यादव निवासी देवलिया कला की लाष का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड जे एल एन एच अजमेर से करवाया जाकर लाष वारिषान को सुपुर्द कर लाष का अंतिम संस्कार करवाया गया। ग्राम देवलियाकला में बाजार खुला हैं व शांन्ति व्यवस्था कायम हैं, लगातार निगरानी जारी हैं
चाकु से हमला किया युवक घायल
पुलिस थाना क्लॉक टावर में सायं करिबन 10 बजे जरिये टेलिफोन ईतला पर परिवादी मौहम्मद जमाल पुत्र नौसाद जाति जोगी मुसलमान उम्र 19 साल निवासी पानी टिकनिक बाराबंकी लखनऊ ने जैर इलाज ज्वाहरलाल नेहरू अस्पताल मे भर्ती है जिसके पर्चा बयान दिया की मेरा बनारसी चाचा से सोने की बात को लेकर कहा सुनी होने के कारण मेरा बनारसी चाचा ने साय के समय शराब पीकर सुन्दर की दुकान के पास आडा फिर कर मेरे हार्ट के पास बायी तरफ मेरे चाकु गोप दिया जिससे मे घायल होकर गिर गया मोके पर मोजुद व्यक्तिीयो ने मुस्तगीस को अस्पताल पहुचाया व मुलज्मि को गिरफ्तार कर जिस प्ररकण सख्या 265/15 धारा 307,341 आई पी सी मे दर्ज कर अनुसंधान सउनि0 नरेन्द्र सिह द्वारा किया जा रहा है।
शांतिभंग के आरोप में 6 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज ने शांति भंग के आरोप में 1. पिन्टू उर्फ दिलीप पुत्र पदम तमोली जाति हरिजन उम्र 27 साल निवासी गली न. 6 लौगिया मौहल्ला थाना गज अजमेर 2. शैलेन्द्र उर्फ बाबू पुत्र भंवरलाल जाति जाटव उम्र 30 साल नि. किशन गुरनानी मोहल्ला बाबूगढ थाना गंज अजमेर को अंतर्गत धारा 151 सी.आर.पी.सी. के गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
पुलिस थाना बान्दरसिंदारी में कानाराम पुत्र रामदेव जाति जाट निवासी हरमाड़ा थाना बान्दरसिंदरी ने जरिये टेलीफोन इत्तला दी कि मेरे लड़के हनुमान का ईल्लाज वाईएनएच किषनगढ़ में चल रहा है। मैं किसी कार्य से घर पर आया तो गांव के आषाराम, रामलाल, नन्दाराम, हरीराम मेरे को गाली गलौच व मारपीट करने की कौषिष कर रहे है आप तुरन्त आयो। आदि ईत्तला पर थाना हाजा से सउनि0 मोड़सिंह व कानाराम मय जीप सरकारी चालक राजेन्द्र के वास्ते कार्यवाही हेतु मुताबिक सूचना रवाना होकर ग्राम हरमाड़ा पहुॅचे, जहां परिवादी उपस्थित मिला। सउनि0 द्वारा परिवादी से टेलीफोन द्वारा दी गई ईत्तला के बारे में पूछताछ की जा रही थी। तब परिवादी ने बताया कि रात को मेरे लड़के के साथ इन्होने मारपीट की है जिस पर वो वाईएनएच किषनगढ़ में भर्ती है। मैं वहां से घर पर किसी काम से आया तो ये लोग मुझे धमकी देने लगे। उक्त पूछताछ के दौरान ही गैर सायल 1. आशाराम पुत्र रामाकिषन जाति जाट उम्र 33 साल निवासी हरमाड़ा थाना बान्दरसिंदरी, अजमेर 2. रामलाल पुत्र रामाकिषन जाति जाट उम्र 45 साल निवासी हरमाड़ा थाना बान्दरसिंदरी, अजमेर 3. नन्दाराम पुत्र रामनारायण जाति जाट उम्र 35 साल थाना बान्दरसिंदरी, जिला अजमेर 4. हरीराम पुत्र रामनारायण जाति जाट उम्र 31 साल निवासी हरमाड़ा थाना बान्दरसिंदरी आवेष में आकर मरने मारने पर उतारू हो गये। काफी देर तक समझाने के बावजूद भी नहीं समझने पर मौके पर ही गवाहान के समक्ष धारा 151 सीआरपीसी में अदम अदकाल गिरफतार किया जाकर थाना लाया गया। अगर उक्त गैर सायलों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो काबिल दस्तन्दाजी जुर्म कर गुजरते।
मिषन मदमस्त मे 146 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,रूपनगढ 1,रामगंज 1,अलवर गेट 2,बान्दरसिंदरी 1,मदनगंज 1,कोतवाली 1,गांधीनगर 2,किषनगढ 5,नसीराबाद सिटी 4,सिविल लाईन 1,कुल 20 510 की कार्यावाही में थाना रूपनगढ 3,मसुदा 5,जवाजा 4,बान्दरसिदंरी 3,अरंाई 2,किषनगढ 6,60, 23,पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,थाना रामगंज 1,क्लॉक टावर 2,अलवर गंेट 2,गंज 5,कोतवाली 3,गांधीनगर 1,सिविल लाईन 4,ब्यावर सिटी 2,कुल, 20 अन्य पुलिस एक्ट मे थाना, रूपनगढ 5,सरवाड 4,रामगंज 1,क्लॉक टावर 13,सावर 4मदनगंज 3,किषनगढ 3,कुल,33 207 एमवीएक्ट मे थाना, जवाजा 1,सावर 1,कुल 02
षांति भंग मे 33 गिरफ्तार
थाना सरवाड 3, जवाजा 2,अलवर गेट 4,गंज 2,पुष्कर 1,बान्दरसिदंरी 4,गेगल 3,आदर्षनगर 8,सिविल लाईन 1,केकडी 4,कुल 33
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट में थाना नसीराबाद सिटी 4,कुल 04
4/25 आर्म्स एक्ट मे ं थाना पुष्कर 1,कुल 01