संस्कृति के साथ कला साधकों ने बिखेरे कला के रंग

संस्कार भारती के बेनर तले कला साधकों का हुआ संगम
प्रांत प्रबंध कारणी की बैठक में लिये गये अनेक निर्णय

DSC_0969दमोह/ भारतीय संस्कृति के रंगों के साथ प्रदेश सहित जिले के कला साधकों ने अपने कला के रंगों को बिखेरते हुये उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। अवसर था संस्कार भारती के दिपाली मिलन एवं महाकौशल प्रांत की बैठक की पूर्व संध्या का जहां देर रात्रि तक गायन,वादन एवं नृत्य की प्रस्तुति देने का सिलसिला जारी रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणापाणी के पूजनार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ मुख्यातिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी,संस्कार भारती महाकौशल प्रांत संगीत प्रमुख विश्वरूप जी,मंडला विभाग संयोजक डा अरूणा अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष एचएन श्रीवास्तव ने किया। वहीं आराधना को संगीत एवं गायन के साथ कु.दिव्या भारद्वाज,कु.कीर्ति वैष्णव ने प्रस्तुत किया। मंचासीन अतिथियों तथा मध्यप्रदेश के कौने-कौने से पधारे समस्त कलाकारों एवं पदाधिकारियों का शब्दों तथा पुष्पहार के माध्यम से स्वागत किया। वहीं नवोदित निगम,डॉ.श्रीमती हंसा वैष्णव,श्रीमती नंदा असाटी,कर्मचारी संघ से स्वामी अशोक तिवारी,राज्य कर्मचारी संघ के राकेश श्रीवास्तव,अनिल जैन,विद्यासागर पांडे,महेश पांडे,नंदराम तिवारी,चित्तरसींग ठाकुर,प्रियदर्शन चौधरी,विनोद शांडिल्य एवं कीर्ति वैष्णव सहित संस्कार भारती के सदस्यों ने पुष्पहारों से मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डा.लक्ष्मीनारायण वैष्णव ने किया।
किसने क्या कहा-
मुख्यातिथि शिवचरण पटैल ने कहा कि संस्कार से भरे संस्कार भारती के कलाकारों का वंदन करता हूं। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी ने सम्पूर्ण नगर की ओर से स्वागत करते हुये आयोजन की सराहना की। महाकौशल प्रांत के संगीत प्रमुख विश्वरूप जी एवं डा.अरूणा अग्रवाल ने संस्कार भारती के उद्ेश्यों एवं किये जाने वाले कार्यों को विस्तार से रखा तथा आयोजन की प्रशंसा की।
इन्होने दी प्रस्तुति, मन को मोहा-
कु.दिव्या भारद्वाज,कु.कीर्ति वैष्णव,नंदराम तिवारी,चित्तर सींग ठाकुर,औंकार चौरसिया,धमेन्द्र ताम्रकार,विश्वरूप जी,कु.साक्षी श्रीवास्तव,कु.शुभि खरे,पीएन तिवारी,रवि पौराणिक,कु.सिमरन वाल्मिीक सहित अनेक कलाकरों ने प्रस्तुतियां दी।
इनका हुआ सम्मान-
समस्त मंचासीन अतिथियों द्वारा संस्कार भारती के उक्त आयोजन में प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों एवं रावण दहन में लगातार लीला प्रभु श्रीराम की प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रांत बैठक में लिये निर्णय-
महाकौशल प्रांत की बैठक का आयोजन राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ कार्यालय में किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीपाद जी जोशी,प्रांत महामंत्री कृष्ण कुमार तिवारी,मंडला विभाग संयोजक डा.अरूणा अग्रवाल,जिला अध्यक्ष एचएन श्रीवास्तव ने दीपप्रज्जवलन कर वैठक का शुभारंभ किया गया।

error: Content is protected !!