देश-विदेश के मेहमानों का आना जारी
प्रशासन द्वारा सभी तरह के व्यापक इंतजाम
पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस ख्याति प्राप्त मेले का उद्घाटन किया और उससे पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मेला मैदान मेें पूजा अर्चना की।
मेले का उद्घाटन होते ही बालू मिट्टी के मैदान में जहां ऊंट और घोड़े दौड़ने लगे वहीं राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रा मुग्ध कर दिया। विभिन्न शिक्षण संस्थानों की 300 से अधिक छात्राओं ने राजस्थानी गीतों पर लोक नृत्य गीत प्रस्तुत कर मेला मैदान में मौजूद सैकड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया।
मेला मैदान में जमा विदेशी मेहमानों और मीडिया कर्मी राजस्थान की लोक शैली व लोक नृत्य देखकर मंत्रा मुग्ध हो गये और घोडों के नृत्य ने उन्हें आश्र्चय चकित कर दिया।
प्रसिद्ध नगाड़ा वादक श्री नाथूलाल के नेतृत्व में विदेशी मेहमानों ने नगाड़े बजाकर जहां देशी व विदेशी पर्यटकों को मंत्रामुग्ध कर दिया वही श्री नाथूलाल के नगाड़ा बजाने के साथ साथ नगाड़े की डण्डियों द्वारा दिखाए जाने वाले कारनामे सभी के दिलों में छा गए।
मेला मैदान में मारवाड़ी नस्ल के अश्व वंश के साथ-साथ देश के अन्य प्रान्तों से आए घोड़ों के करतब लाजवाब रहे । कालबेलियां नृत्य सहित डोल, बंकिया एवं अन्य वाद्य यन्त्रों के प्रदर्शन भी आकर्षक रहे।
उद्घाटन समारोह में जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने मीडिया कर्मियों को बताया कि इस बार के पुष्कर मेले की शुरूआत एतिहासिक मेले के रूप में हो रही है। इसी वर्ष से मेले की अवधि 15 दिन करने से पशु पालकों, श्रद्धालों और विदेश पर्यटकों को काफी सहूलियतें मिलेगी। पशु मेले का शुभारम्भ 12 नवम्बर से हुआ जो 27 नवम्बर तक चलेगा। पहली बार भक्ति संगीत का कार्यक्रम पुष्कर सरोवर की सीढ़ियों पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भाग लेंगे।
पुलिस अधीक्षक श्री नीतिन दीप ने बताया कि पुष्कर मेले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है जिससे पशु पालकों, यात्रियों और विदेशी पर्यटकों को सभी प्रकार की सुविधा मिल सकें। मेले में यातायात व्यवस्था के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे है। उद्घाटन के मौके पर पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री कमल पाठक, प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत, मेला मजिस्ट्रेट श्री हीरालाल मीना, पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. वीरेन्द्र गांधी भी मौजूद थे।
फुटबाॅल मैच में विदेशी दल विजयी
अजमेर 19 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले के मेला मैदान में आयोजित फुटबाॅल मैच में विदेशी पर्यटकों का दल विजयी रहा।
देशी और विदेशी दलों के मध्य ध्वजारोहण तथा उद्घाटन समारोह में फटबाॅल मैच का आयोजन हुआ। खेल का प्रथम गोल देशी दल पुष्कर फटबाॅल क्लब के द्वारा किया गया। इसके जवाब में हरे रंग की फुटबाॅल वे जिटेरिआनों मुद्रित टीसर्ट पहने विदेशी दल ने की। खेल के लिए निर्धारित समय तक दोनों दल बराबरी पर रहे। निर्णायकों द्वारा टाई बेकर के माध्यम से खेल के विजेता का तथा करने का निर्णय लिया। टाई बेकर द्वारा देशी टीम ने तीन गोल का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में विदेशी टीम द्वारा पांच गोल किए गए। इस प्रकार विदेशी दल 3-5 से विजयी रहा।
पुष्कर फुटबाॅल क्लब के कप्तान नरेन्द्र चैधरी तथा विदेशी दल के कप्तान पेरू के राजरिको थे। विदेशी दल में दो-दो खिलाड़ी आस्ट्रेलिया, इंगलैण्ड और पेरू के थे तथा शेष कनाडा, फ्रांस, स्वीट्जरलैण्ड, चीन,स्पेन, स्वीडन के थे। विजेताओं को प्रमाण पत्रा तथा स्मृति चिह्न अजमेर विकास प्राधिकरण उपायुक्त दीप्ति शर्मा ने प्रदान किए।