अजमेर 25 नवम्बर। आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस की ओर से बुधवार को सिटी कैम्पस में आयोजित एचडीएफसी बैंक के प्लेसमेंट ड्राईव में 23 विद्यार्थियों को जॉब के लिए चुना गया। इन सभी विद्यार्थियों को उनकी पसंद के स्थान पर नौकरी के लिए भेजा जाएगा।
आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के निदेशक डॉ. अमित शास्त्री ने बताया कि एचडीएफसी बैंक में कैम्पस प्लेसमेंट के लिए करीब सौ से अधिक स्नातक व एमबीए विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें बहुत से विद्यार्थी स्नातक में अध्ययनरत भी थे। जिन विद्यार्थियों ने बीसीए, बीबीए, बीकॉम स्नातक डिग्री पूर्ण कर ली है उनमें से 23 विद्यार्थियों को राजस्थान के विभिन्न जिलों में जॉब के लिए चयनित किया गया है। इनमें अजमेर, नागौर, जयपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, चितौडगढ़, ब्यावर, आदि शामिल है। जिन विद्यार्थियों की स्नातक डिग्री पूर्ण नहीं हुई है फिर भी उनमें एचडीएफसी बैंक में जॉब के लिए अपेक्षित स्किल्स मौजूद हैं ऐसे विद्यार्थियों को एचआर राकेश ने अलग से छंटनी कर रख लिया है। इन्हें उनकी स्नातक पूरी होने पर जॉब के लिए बुलाया जा सकेगा।
सन्तोष गुप्ता
पीआर एवं बिजनस डेवलपमेंट हैड
आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, अजमेर
9772204686
