उज्जवल जैन / सरवाड़ ।
शहर के युवाओं ने मिलकर जरूरतमंदों एवम् गरीबो को गरम वस्त्र वितरित करने का अभियान चलाया । प्रधुम्न लड्ढा ने बताया की अभियान में प्रतिदिन जरूरतमन्दों को गरम वस्त्र बाटे जायेंगे । इस अभियान में हेल्पलाइन नंबर भी दिए है जिस पर फ़ोन करके आप जरूरतमन्दों का पता बता सकते है जहाँ पर गरम वस्त्र वितरित कर दिए जायेंगे । इस अभियान में उज्जवल जैन , प्रधुम्न लड्ढा , दीपक आइदासनी , दिनेश आइदासनी,किशन गौड़ , वीरेंद्र सिंह शक्तावत सहित अनेक युवा सम्मिलित है ।
