विदिषा। स्थानीय प्रतिष्ठित षिक्षण संस्थान ‘‘वात्सल्य’’ विद्यालय की कक्षा 10वीं की 2 छात्राओं किंजल माहेष्वरी तथा आषी चतुर्वेदी का साइन्स मॉडल राष्ट्र स्तरीय स्पर्धा के लिए चयनित हुआ है। यह चयन सीबीएसई के क्षेत्रीय केन्द्र अजमेर (राजस्थान) अंतर्गत विभिन्न राज्यों के 120 सीबीएसई स्कूलों की इन्दौर में सम्पन्न तीन-दिवसीय प्रतियोगिता में हुआ। इस क्षेत्रीय स्पर्धा में सम्मिलित 120 स्कूलों में से 21 स्कूलों के मॉडलों का चयन दिल्ली में होने जा रही राष्ट्र स्तरीय स्पर्धा के लिए हुआ है।
स्पष्ट है कि यह अप्रतिम उपलब्धि ना केवल किंजल माहेष्वरी तथा आषी चतुर्वेदी के लिए, बल्कि समूचे वात्सल्य विद्यालय परिवार सहित सम्पूर्ण विदिषा क्षेत्र और मध्यप्रदेष के लिए भी गर्व-गौरव का विषय है।
वात्सल्य की प्राचार्य श्रीमती देवना अरोरा तथा उप प्राचार्या श्रीमती नम्रता अरोरा के मार्गदर्षन में इन दोनों छात्राओं ने अपना मॉडल इन्दौर में सम्पन्न क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धा में प्रदर्षित किया। विद्यालय की प्राध्यापिका सुश्री पुनीता कन्हेरकर के निर्देषन में ये छात्राएं इन्दौर गईं।
इस मॉडल की थीम ‘‘जीएसएम बेस्ड नेटवर्किंग इन एग्रीकल्चर (सिंचाई) सिस्टम’’ है। इस सिस्टम से मोबाइल पर ही खेत में नमी का पता लगाया जा सकता है और जरूरी होने पर इसी सिस्टम से घर बैठे मोबाइल द्वारा सिंचाई मोटर पम्प चालू अथवा बंद किया जा सकता है।