(1)पुष्कर थानाप्रभारी नन्दराम भादू की शानदार पहल बाजार में अतिक्रमण कर रखे दुकानदारो को गांधीगिरी दिखाकर पुष्प देकर अतिक्रमण नही करने की सलाह दी जिसकी पुष्कर के कस्बे में सभी ने प्रंशसा की।।
(2)पुष्कर की यातायात व्यवस्था चढ़ी राजनीती की भेंट कस्बे में भारी भीड़ के कारण सी आई नंदराम भादू ने चार पहिये वाहनों के प्रवेश पर कस्बे में प्रतिबन्ध लगा दिया जो पुष्कर के कुछ राजनेताओ को पच्चा नही और इसका विरोध शुरू कर गाड़िया वापस कस्बे में शुरू कराने से यात्रीओ को काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा हे सी आई नंदराम भादू ने बताया की ब्रह्म घाट के आस पास यात्रियों की भारी भीड़ वह तीर्थ पुरोहितो की बाईके खड़ी रहने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हे इसके कारण हमने भीड़ के चलते चार पहिये वाहनों को उत्तरमुखी बालाजी के पास वह टू व्हीलर वाहनों को तरणी घाट के बाहर खड़ी करने की व्यवस्था की ताकी बाहर से आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानिया न हो ।
(3)पुष्कर सी आई नंदराम भादू द्वारा भारी भीड़ के चलते की जा रही यातायात व्यवस्था की पालिका अध्यक्ष कमल पाठक सहित जनप्रतिनिधियो और स्थानीय लोगो ने इसकी प्रंशसा करते हुए सभी को इसमें सहयोग देने की अपील की।
(4)पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत का जन्मदिन के पावन अवसर पर तीर्थ नगरी में हुए कई धार्मिक कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओ ने विधायक का पुष्कर पहुंचने पर गर्मजोशी से माला पहनाकर किया स्वागत ——-पुष्कर विद्याज सुरेशसिंह रावत के जन्मदिवस के पावन अवसर पर आज पुष्कर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया विधायक के पुष्कर पहुचने पर ब्रह्म घाट के बाहर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक के नेर्तत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने फूलो की माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत कर जन्मदिन की शुभकामनाये और बधाई दी उसके बाद ब्रह्म घाट पर सरोवर की पूजा अर्चना और दुग्धाभिषेक करने के बाद जगत पिता ब्रह्मा मन्दिर के दर्शन कर वृध्दा आश्रम में गरीब और असहाय वृध्दों को फल वितरण किया।भाजपा के युवा नेता भानु पाराशर ने ब्रह्म घाट पर विधायक को 21 किलो के फूलो की माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत पार्षद महेश पाराशर जय नारायण दगदी कमल रामावत गजेन्द्र बाकोलिया भीकम खत्री मदन सांखला सुखराम मट्टू जीवन पाराशर पवन राजगुरु शिव वैष्णव अरुण वैष्णव मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश पाराशर युवा मोर्चा अध्यक्ष अखिलेश पाराशर कमल उर्फ़ जेकि पाराशर महेंद्र सिंह खंगारोत रोहन बाकोलिया नोरतमल काबरा हलदर पाराशर श्याम पाराशर कैलाश रेनबो सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
(5)अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष बनने पर वरिष्ट पत्रकार और पंजाब केसरी ब्यूरो चीफ अजमेर के श्री एस पी मित्तल साहब का बदलता पुष्कर के संपादक अनिल सर ने आज उनको बदलता पुष्कर परिवार और बदलता पुष्कर सोशिल ग्रुप की तरफ से उन्हें माला पहनाकर शुभकामनाये और बधाई दी।
(6): तीर्थ नगरी पुष्कर में शीतलहर का प्रकोप के चलते सरोवर में सेकड़ो मछलियो ने तोडा दम।अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।