निःशुल्क यूरोलाॅजी शिविर 11 जनवरी से

JLN 450अजमेर, 8 जनवरी। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं जीव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले विशाल निःशुल्क यूरोलाॅजी शिविर में अमेरिका के डाॅ. मन्टू गुप्ता, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के यूरोलाॅजी विभागाध्यक्ष डाॅ. रोहित अजमेरा तथा चिकित्सक डाॅ. सुनिल गोखरू अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ. पी.सी.वर्मा ने बताया कि सोमवार 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे से जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय परिसर में हृदय रोग संस्थान के पास स्थित यूरोलाॅजी विभाग में पंजीयन किया जाएगा। जांच उपरान्त आवश्यकता होने पर बुधवार 13 जनवरी से शुक्रवार 15 जनवरी तक मरीजों के आॅपरेशन किए जाएंगे। आॅपरेशन अधिकतम एक सौ मरीजों के ही किए जाएंगे। शिविर में बीपीएल, पेंशनर्स तथा विकलांग व्यक्तियों को प्राथमिकता से उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा। शिविर में सोनोग्राफी, एक्सरे, विविध जांचे, आॅपरेशन, दवाईया, आवास तथा भोजन की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध करवायी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं में पेशाब धीरे आना, बार-बार आना, जलन होना, पथरी तथा स्ट्रेस इन्काॅण्टीनेंस (उठने, बैठने, जोर लगाने, खांसने से पेशाब बहना) का शल्य क्रिया एवं दवाओं के माध्यम से उपचार किया जाएगा। इसी प्रकार पुरूषों के लिए स्ट्रिक्चर यूरेथ्रा (मूत्रामार्ग संकुचन), प्रोस्टेट बढ़ना, बार-बार पेशाब आना, पेशाब लगातार बहते रहना, पेशाब में जलन, पेशाब रूकना तथा पथरी के उपचार की सुविधा शिविर में उपलब्ध रहेगी। शिविर स्वगीय मोहन लाल नेभवानी एवं श्रीमती भगवंती डी. नेभवानी की स्मृति में उनके परिवार के आर्थिक सहयोग से आयोजित होगा।

error: Content is protected !!