रानीखेत एक्सप्रेस का ब्यावर में ठहराव हो -सांसद राठौड़

रेल मंत्री सुरेश प्रभु को लिखा पत्र
ब्यावर की 3.5लाख की आबादी को मिलेगी राहत

hari om singh rathour 2राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के ब्यावर रेलवे स्टेशन पर रानीखेत एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की हे। सांसद राठौड़ ने केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिख कर बताया की रानीखेत एक्सप्रेस को ब्यावर में ठहराव देना अतिआवश्यक हे। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की संसद के पिछले सत्र में भी सांसद ने इस सम्बन्ध में रेल मंत्री से मुलाक़ात की थी और इसी सन्दर्भ में लिखे पत्र में सांसद ने ब्यावर की साढ़े तीन लाख की आबादी को राहत का हवाला देते हुए कहा की ब्यावर अजमेर का सबसे बड़ा डिवीजनल मुख्यालय हे जँहा व्यापारिक द्रष्टि से कई बड़े उद्योग हैं जिसमे सीमेंट कारखाने, कपड़ा उद्योग, ऊन मण्डी, पाउडर प्लांट, सेरेमिक उद्योग, खनिज लघु उद्योग आदि प्रमुख हे। वंही इस क्षेत्र के 1500 से अधिक जवान भारतीय सेना में कार्यरत हे। इन सबको देखते रानीखेत एक्सप्रेस 15013 और 15014 जो काठगोदाम से जैसलमेर के बीच चलती हे उसका अजमेर में ठहराव कम करके ब्यावर में कर दिया जाय तो आम जनता के साथ व्यापारियो को भी राहत मिलेगी और रेलवे की आय में भी इजाफा होगा। इस करने से जैसलमेर और उत्तराखंड से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।

error: Content is protected !!