परीक्षा से जुड़े अधिकारी , कर्मचारी व विषय विशेषज्ञों के मानदेय बढ़ाए

परीक्षा इनवीजिलेटर को अब मिलेंगे 400 रुपए
ajnd110116caअजमेर, 11 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग व राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाआें में नियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं विषय विशषज्ञों के पारिश्रमिक, मानदेय एवं भत्तों में वृद्धि कर दी गई है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ$ ललित के पंवार ने 10 अगस्त 2015 को कार्यभार संभालते ही उक्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विषय विशेषज्ञों को देय पारिश्रमिक एवं मानदेय की दरों को अपेक्षाकृत कम बताते हुए राज्य सरकार से इस संबंध में आग्रह किया था।
डॉ$ पंवार ने अपनी पहली पत्रकार वार्ता में भी इच्छा जाहिर की कि उनका प्रयास रहेगा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग, संघ लोक सेवा आयोग के अनुरूप ही कार्य करें और इसके लिए वे राज्य सरकार से पारिश्रमिक एवं मानदेय में बढ़ोतरी के लिए पूरे प्रयास करेंगे जिससे परीक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में नियोजित किए जाने वाले अधिकारी, कर्मचारी, विषय विशेषज्ञ पूरे मनोयोग व तत्परता से समय पर कार्यों को अंजाम दे सके और आयोग की प्रतिष्ठा कायम रहे।
राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश सोमवार को फेक्स के जरिए प्राप्त होते ही आयोग के अध्यक्ष डॉ$ ललित के$ पंवार ने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और वित्त एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर धन्यवाद दिया।
पारिश्रमिक में दोगुना लाभ————-
राज्य सरकार ने उक्त वर्णित अधिकारियों, कर्मचारियों, विषय, विशेषज्ञों के पारिश्रमिक एवं मानदेय को लगभग दुगुना कर दिया है जो अलग-अलग कार्य क्षेत्रा के लिए अलग-अलग है। आयोग की परीक्षा के केन्द्राधीक्षक को एक दिन की दो पारी में सेवाएं देने के लिए भविष्य में 600 रुपए मिलेंगे जो अभी 300 रुपए मिल रहे है। इसी प्रकार सहायक केन्द्राधीक्षक को 250 रुपए के स्थान पर 400 रुपए मिलेंगे। पर्यवेक्षक (इनवीजिलेटर) को 200 रुपए के स्थान पर 400 रुपए प्रतिदिन दो पारी में सेवाएं देने पर मिलेंगे। लिपिक को 120 रुपए के स्थान पर 200 रुपए मिलेंगे। चुतुर्थ श्रेणी कर्मचरी को 75 रुपए की 125 रुपए का भुगतान होगा।
डॉ$ पंवार के अनुसार राज्य सरकार ने विषय विशेषज्ञों का मानदेय प्रतिदिन दो सैशन के लिए 1500 से बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया है। इसी प्रकार अल्पहार व्यय में भी बढ़ातरी की है।

error: Content is protected !!