कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को सेवादल ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

sachinअजमेर 11 जनवरी । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के सोमवार को अजमेर आगमन पर अजमेर शहर, अजमेर देहात व ब्यावर कांग्रेस सेवादल की आेर से अशोक उद्यान के पास 101 वर्दीधारी सेवादल पदाधिकारियों ने सेवादल जिला मुख्य संगठक शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर देकर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक राकेश पारीक, प्रदेश महिला संगठक श्रीमती कल्पना भटनागर, प्रदेश अति$ मुख्य संगठक व अजमेर संभाग के प्रभारी हुल्लासचन्द भूतड़ा, प्रदेश अति$ मुख्य संगठक मंजूर अली, प्रदेश संगठक व अजमेर जिले के प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, गंगारावत, शारदा मीणा, विजय नागौरा आदि प्रदेश पदाधिकारी तथा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता, विधायक रामनारायण गुर्जर, पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर, कांग्रेस नेता हेमन्त भाटी, पूर्व विधायक हाजी कयुम खान व संग्राम सिंह गुर्जर भी मौजूद थे।
सेवादल जिला मुख्य संगठक शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि पायलट को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद सेवादल पदाधिकारियों से परिचय भी कराया गया। इस अवसर पर पायलट को अजमेर शहर सेवादल की गतिविधियों की रिर्पोट भी प्रस्तुत की गई। पायलट ने अजमेर सेवादल द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की।
पायलट को गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले सेवादल के जिला पदाधिकारियों में शैलेन्द्र अग्रवाल के साथ अति$ मुख्य संगठक योगेन्द्र सैन, कल्याण सिंह कुमावत, हेमराज बारोलिया, हुंमायु खान, हरि प्रसाद सहित कई सेवादल पदाधिकारी शामिल थे।

error: Content is protected !!