कलैक्टरेट और एसपी आफिस में भी मुफ्त सेवाओं की बारी
चूड़ी बाजार और अजमेर म्यूजियम में भी मिलेगी कनेक्टिविटी
अजमेर,14 जनवरी। अजमेर नगर निगम भी 4 जी वॉय फॉय सेवा से जुड़ गया है। राजस्थान में यह चौथा बड़ा षहरी निकाय है जो आम जनता की समस्याओं को निपटाने के लिए रिलायंस जियो की हाई स्पीड 4 जी इंटरनेट कनेक्टीविटी के साथ काम करने लगा है। अभी तक जोधपुर, कोटा और बीकानेर नगर निगम जियो की 4 जी वॉयफॉय सेवाओं से जुडकर काम कर रहे हैं।
अजमेर में यह पहला प्रयोग है जहां सरकारी कार्यालय पर यह सेवा मिली है। अजमेर पहले से स्मार्ट सिटी परियोजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आम जन को तो यह सुविधा फिलहाल मुफ्त में मिलेगी ही कामकाज को तीव्र गति की सेवाओं से जोड़ने से निगम के काम में भी तेजी आएगी। जियो के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल कार्यालय में माइक्रो सैल से सेवाओं को टेस्टिंग पर प्रारम्भ किया गया है। निगम परिसर में एक ग्राउण्ड बेस मास्ट जीबीएम भी लगाया गया है जो दूर तक कनेक्टीविटी उपलब्ध करवाने में सहायक होगा। इस व्यवस्था का लाभ निगम कार्यालय के निकट स्थित अजमेर म्यूजियम, प्रसिद्ध चूड़ी बाजार और रेल्वे स्टेषन की पार्किंग वाली दिषा में लोग उठा सकेंगे।
प्रवकता ने बताया कि जिला कलैक्टेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी जल्दी ही वॉय फॉय सेवाओं से जुड़ने वाले हैं जिसके लिए काम हो रहा है। बस स्टैण्ड, बी.के.कौल नगर व आदर्ष नगर जैसे कई इलाकों में जीबीएम के माध्यम से लोगों को पहले से मुफ्त वॉय फॉय सेवाएं षहर में अर्से से दी जा रही हैंं।
दुनिया की अत्याधुनिक नेटवर्क सेवाओं वाली ‘एलटीई’ तकनीक पर जिओ की 4 जी वाली अकेली सेवाएं हैं जो सबसे तीव्र गति से चलती हैं। अजमेर में भी यह सेवाएं चालू हो गई हैं। देषभर के लिए पिछले 27 दिसंबर को इस सेवा को खेला गया जिसके तहत पूरे तंत्र के स्थायित्व और तकनीक को गहन परीक्षण के लिए रिलायंस ने फिलहाल अपने करीब ढाई लाख इंजीनियरों और कर्मचारियों को उससे जोड़ा है। पूरे सिस्टम और सेवाओं के परीक्षण के बाद तीन चार माह में इन्हे आम उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध करवाया जाने वाला है।
प्रवक्ता ने बताया कि अजमेर में परियोजना की स्थापना का 90 प्रतिषत काम पूरा हो गया है और यह राश्टीय तंत्र से जुड़ गया है। षहर के प्रायः सभी क्षेत्रों को उच्च क्षमता वाली ऑप्टिकल फायबर लाइन से जोड़ा गया है जिससे आम उपभोक्ताओं को घरों पर इस सेवा से जोड़ा जा सकेगा। इससे फोन, टेलविजन, कंप्यूटर और टेबलेट ही नहीं सारे स्मार्ट फोन जोड़े जा सकेंगे। इसकी सेवाओं में कोई एक सौ से अधिक एप्लीकेषंस भी चलाई जा सकेंगी जिनमें जिओ चैट, जिओ प्ले, जिओ मूवी, जिओ मनी और ऐसी ही दर्जनों सेवाएं मिलेंगी। जिओ प्ले से करीब सवा तीन सौ टेलीविजन चैनल आप मोबाइल फोन पर न केवल लाईव देख सकेंगे बल्कि कोई चहेता कार्यक्रम देखने से छूट गया तो पिछले सात दिन के सुरक्षित कार्यक्रम की सूची से निकालकर उसे मोबाइल फोन पर ही देखा जा सकेगा।
