ऑन लाईन परीक्षा : 16 जनवरी को 17 हजार 771 परीक्षार्थी भाग लेंगे

RPSC 450अजमेर, 15 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित तकनीकी शिक्षा प्रवक्ता परीक्षा के तहत कल 16 जनवरी को 17 हजार 771 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
आयोग की सबसे बड़ी ऑन लाईन परीक्षा के तीसरे दिन कल दिनांक 16 जनवरी को दो पारियों में परीक्षा राज्य के आठ जिला मुख्यालयों जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, अलवर एवं सीकर में आयोजित होगी। प्रथम पारी में 11 हजार 361 परीक्षार्थी 48 परीक्षा केन्द्रों पर तथा द्वितीय पारी में 6 हजार 419 परीक्षार्थी 22 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे।
इस परीक्षा के लिए कुल 64 हजार 823 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। परीक्षा के चौथे दिन 18 जनवरी को दो पारी में आयोजित परीक्षा में 5 हजार 240 परीक्षार्थी तथा अंतिम दिन 19 जनवरी को एक पारी में आयोजित परीक्षा में एक हजार 462 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी आठ जिला मुख्यालयों तथा आयोग मुख्यालय पर नियंत्रण कक्षा स्थापित किए गए हैं जो प्रातः 8.30 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेंगे। आयोग मुख्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 0145 – 5151200, 5151212, 5151255 हैं। परीक्षार्थी को परीक्षा समय से एक घण्टा पूर्व पहुंचना होगा और साथ में प्रवेश पत्र व एक आई.डी. प्रूफ मूल लाना होगा।

error: Content is protected !!