प्रतिक्षारत अभ्यर्थियों को बी.एस.टी.सी. संस्थान आवंटित

mds 450समन्वयक बी.एस.टी.सी. 2015 प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि माननीय उच्च न्यायलय के आदेश से बी.एस.टी.सी. के 6 संस्थानों हेतु कुल 300 रिक्त स्थानों पर विशेष काउंसलिंग करवाई गई थी। काउंसलिंग पश्चात् 300 अभ्यर्थियों को संस्थान आवंटित किये गये थे। रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि तक कुल 239 अभ्यर्थियों द्वारा संस्थानों में रिपोर्टिंग की गई।
रिक्त रहे 61 स्थानों पर प्रतिक्षारत अभ्यर्थियों को दिनांक 15.01.2016 को संस्थान आवंटित किये गये। विस्तृत कार्यक्रम बी.एस.टी.सी. की वैबसाईट पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों को संस्थान आवंटित किये गये हैं उन अभ्यर्थियों को सूचना उनके द्वारा दिये गये मोबाईल नं. पर मैसेज के माध्यम से दी जा रही है तथा वे वैबसाईट पर भी अपना प्रवेश देख सकते हैं। यदि उन्हें संस्थान आवंटित हुआ हो तो वे अपना आवंटन पत्र भी वैबसाईट से प्रिन्ट कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों द्वारा दिनांक 16.01.2016 से दिनांक 20.01.2016 तक आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की किसी भी शाखा में अपना प्रवेश शुल्क जमा करवाया जा सकता हैं तथा अभ्यर्थियों को बी.एस.टी.सी. संस्थान में अपनी रिपोर्टिंग दिनांक 21.01.2016 तक देनी अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक बी.एस.टी.सी. संस्थान में अपनी उपस्थिति नहीं देंगे उनके प्रवेश निरस्त कर दिये जायेंगे।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थी बी.एस.टी.सी. की वैबसाईट का निरन्तर अवलोकन करते रहें क्योंकि काउंसलिंग संबंधित कार्यक्रम एवं दिशा निर्देश वैबसाईट पर ही प्रकाशित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को कोई परेशानी होने पर वह बी.एस.टी.सी. कार्यालय के दूरभाष सं. 0145-2787083 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है।

error: Content is protected !!