प्रो. देवनानी ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन

v devnani 1अजमेर 16 जनवरी । जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने दो साल के कार्यकाल में प्रदेश का हर क्षेत्रा में विकास किया है। आमजन की सुविधाओं और विकास की दृष्टि से करोड़ों रूपए के कार्य करवाए गए हैं। विकास कार्यों की यह रफ्तार आगे भी जारी रहेगी।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज रामदेव नगर में लगभग 21 लाख की लागत से बनने वाले पुलिया और सीमेन्टेड सड़क तथा छतरी योजना में दस लाख रूपए की लागत से नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों के द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर है। मिसिंग लिंक के द्वारा यू.आई.टी काॅलोनी और रामदेव नगर के निवासियों को अवागमन में सुविधा रहेगी। राज्य सरकार विधानसभा क्षेत्रा में करोड़ों के विकास कार्य स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप करवा रही है। इसी तरह छतरी योजना में भी विकास कार्य से आमजन को राहत मिलेगी।
नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने स्थानीय निवासियों का आह्वान किया कि अजमेर को पाॅलिथीन मुक्त एवं स्वच्छ बनाने में प्रशासन तथा नगर निगम का सहयोग करें और जब भी बाजार जाएं कपड़े का थैला साथ लेकर जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, पार्षद श्री दीपेन्द्र लालवानी, श्री नीरज जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!