आॅल सेन्ट स्कूल के विद्यार्थियों की फीस पुनर्भरण के प्रयास होंगे

IMG-20160119-WA0005अजमेर, 19 जनवरी, 2016। जिले के प्रभारी एवं षिक्षा राज्य मंत्री प्रो0 वासुदेव देवनानी ने कहा कि आॅल सेन्ट स्कूल के 23 विद्यार्थियों को षिक्षा के अधिकार के तहत शुल्क पुनर्भरण के लिए राज्य सरकार के स्तर पर प्रयास किया जाएगा। स्कूल प्रषासन ने भी इस सत्र में विद्यार्थियों को पढ़ाने पर सहमति जताई है।
शुल्क पुनर्भरण प्रकरण को लेकर पिछले कई दिनों से अभिभावकों एवं स्कूल प्रषासन के बीच चल रहे गतिरोध पर आज षिक्षा राज्य मंत्री प्रो0 देवनानी के प्रयासों से सहमति बनी। प्रो0 देवनानी ने आज शाम अपने निवास पर आॅल सेन्ट स्कूल प्रषासन एवं विद्यार्थियों के अभिभावकों को बैठाकर समझाईष की।
प्रो0 देवनानी ने स्कूल प्रबंधक पीयूष कुमार से कहा कि सभी 23 विद्यार्थियों के शुल्क पुनर्भरण के लिए नियमानुसार प्रयास किये जाऐंगे। हमने विद्यार्थियों से वादा किया था कि उनका यह साल खराब नहीं होने दिया जाएगा। सभी विद्यार्थी कल बुधवार से ही नियमित रूप से विद्यालय जाऐंगे। उनकी पढ़ाई जारी रहेगी एवं इसमें किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं आएगा।
स्कूल प्रषासन ने प्रो0 देवनानी के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल में इस षिक्षण सत्र में सभी विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन कराया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने भी प्रो0 देवनानी के इन प्रयासों की सराहना की।

error: Content is protected !!