प्रष्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी

RPSC 450अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा दिनांक 19.01.2016 को आयोजित LECTURER (TECHNICAL EDU. DEPTT.) SCREENING TEST 2014 – English के प्रष्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिये गये है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को प्रष्न पत्र मंे-एक से अधिक उत्तर विकल्प सही होना, सारे विकल्प गलत होना, पाठ्यक्रम से बाहर होना, प्रष्न दोषपूर्ण होना आदि कोई आपत्ति हो तो दिनांक 20.01.2016 से दिनांक 22.01.2016 को रात्रि 12ः00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाईन आयोग की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकता है। आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध प्रष्न पत्र में वर्णित प्रष्नांे के क्रमानुसार ही प्रष्नों पर आपत्तियाँ प्रविष्ट करें। इन आपत्तियों के अतिरिक्त अन्य कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियाँ केवल ऑनलाइन ही प्रस्तुत करें। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक दिनांक 20.01.2016 से दिनांक 22.01.2016 को रात्रि 12.00 बजे तक ही उपलब्ध है, उसके पष्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जाऐंगी। आपत्तियाँ केवल एक बार ही ली जाएंगी। ऑनलाइन आपत्तियों के लिये पोर्टल rpsc.rajasthan.gov.in/examobjection या लिंक rpsconline.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध हैं, को अभ्यर्थी क्लिक करें। आपत्ति प्रामाणिक (Standard, Authentic) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाईन संलग्न करें । वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा।

सचिव

error: Content is protected !!