शहरी क्षेत्रा में शिविर का समापन, ग्रामीण क्षेत्रा में शिविर ज़ारी

beawar samacharब्यावर,27 जनवरी। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से पात्रा व्यक्ति व परिवार को सुनिश्चित करने हेतु सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। जिसके तहत ब्यावर शहरी क्षेत्रा में 27 जनवरी को शिविर का समापन हुआ। जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
नगर परिषद आयुक्त श्री मुरारीलाल वर्मा के अनुसार ब्यावर शहर में वार्ड संख्या- 41,42,43,44 व 45 के लिए 27 जनवरी को अंतिम भामाशाह नामांकन शिविर का आयोजन हुआ। चांदमल मोदी पुस्तकालय में 8 से 27 जनवरी तक आयोजित भामाशाह सीडिंग शिविर में बड़ी संख्या में आमजन ने सहभागी बनकर सीडिंग संबंधी कार्य करवाया।
ग्राम पंचायत तारागढ व ब्यावरखास में शिविर
विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत तारागढ़ व ब्यावरखास मंे 27 व 28 जनवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सूरजपुरा व बलाड में 29 जनवारी एवं एक फरवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि भामाशाह सीडिंग शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामवासी आवश्यक दस्तावेज समेत उपस्थित होकर सीडिंग संबंधी कार्य में सहभागी बन रहे हैं। –00–

राष्ट्रीय डी-वाॅर्मिंग डे के संबंध में प्रशिक्षण
ब्यावर,27 जनवरी। राष्ट्रीय डी-वाॅर्मिंग डे प्रदेश केे समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों में आगामी 10 फरवरी 2016 को आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम की ब्लाॅक स्तर पर सफलता के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों को ब्लाॅक सर्व शिक्षा अभियान जवाजा में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ब्लाॅक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान के अनुसार राष्ट्रीय डी-वाॅर्मिग डे के संबंध में ब्लाॅक स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण में राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक,नवोदय, मां-बाड़ी केन्द्र, रजिस्ट्रर्ड मदरसों एवं निजी विद्यालय (प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय) से एक-एक शिक्षक को ब्लाॅक सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय जवाजा में प्रशिक्षण हेतु उपस्थित रहना होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम 25, 27,28, 29 व 30 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। –00–

ड्राईंग प्रतियोगिता का समापन
ब्यावर, 27 जनवरी। उत्सव मंच ब्यावर द्वारा कम्युनिटी हाॅल साकेत नगर में आयोजित ड्राईंग प्रतियोगिता समारोहपूर्वक सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम संयोजक डाॅ. रश्मि जैन के अनुसार प्रतियोगिता में 86 बच्चों ने भाग लेकर विभिन्न विषयों पर चित्रा बनाए। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम जिया जैन, द्वितीय पूर्वांशी जैन एवं तृतीय देशी जैन रहे। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में प्रथम सौम्या जैन, द्वितीय निशिता एवं तृतीय स्थान पर अवनी जैन रहे। सांत्वना पुरस्कार विनीता गौकलानी, आयुषी जैन एवं कृष्णा सोनी को दिया। कार्यक्रम में उत्सव मंच महिला प्रकोष्ठ की रीमा नवाल, इन्द्रा सोनी, कविता जैन, रेेणु छाजेड़, बीना रांका, श्यामा जैन, भाविका वासवानी ने सहयोग दिया। इस अवसर पर मानकरण हेड़ा, कमल मण्डोरा, निखिल जैन, राजेन्द्र बाड़मेरा आदि मौजूद थे। संचालन कविता जैन ने किया। –00–
’’उमंग-2016’’ का आयोजन 30 जनवरी को
ब्यावर,27 जनवरी। लाॅयनेस क्लब ब्यावर जीनियस द्वारा गरीब बच्चों की शिक्षा व सेवा कार्याें के उद्देश्य से ’’उमंग-2016 ’’ का आयोजन अशोक पैलेस सेन्दड़ा रोड ़पर 30 जनवरी को सायं 4 बजे से किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीमा नवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेश मदानी होंगे। विशिष्ट अतिथि लाॅयन बी.वी.माहेश्वरी एवं लाॅयनेस श्रीमती रजनी गुप्ता होगी। इस मौके पर बतौर अतिथि श्री विष्णु सौमानी, लाॅयन प्रदीप राठी, लाॅयन उत्तम भण्डारी एवं श्री आशीष पाल पदावत भी मौजूद रहेंगे। –00–

error: Content is protected !!