रायन इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी ख़ुशी के साथ मनाया गया

aaa326 जनवरी, 2016 एक नई उमंग एक नया उत्साह एवं एक नई ख़ुशी का दिन क्योंकि पुरे हिन्दू हिंदुस्तान के साथ -साथ रायन इंटरनेशनल स्कूल,अजमेर में भी 67वे गणतंत्र दिवस के समारोह को बड़ी ख़ुशी के साथ मनाया गया।इस उपलक्ष में विद्यालय के विद्यार्थियो का उत्साह देखते ही बना क्योंकि आज विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्रीमान गजवीर सिंह चुण्डावत-एक्स सेक्रेटरी बार एसोसिएशन व विजय कुमार सीईओ संस्कार न्यूज़ चैनल थे।कार्यक्रम का प्रारम्भ विशिष्ट प्राथना सभा व बाइबिल स्तुतियों द्वारा किया गया।तदुपरांत मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत विद्यार्थियो ने विभिन्न भाषाओ में किया।विद्यार्थियो की विद्यालय कैबिनेट के प्राइम मिनिस्टर एवं माननीय प्रधानाध्यापिका ने मुख्य अतिथि महोदय का अभिनन्दन बैज पहनाकर किया।रायन पद्धति की चिर-परिचीत परम्परानुसार मुख्य अतिथि द्वारा पौधरोपण किया गया ।विद्यार्थीयो ने मार्चपास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान स्वरुप सलामी दी व स्कूल बैंड द्वारा अतिथि महोदय का सत्कार किया।विद्यार्थियो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सामूहिक गीत की प्रस्तुति कर हिंदी व अंग्रेज़ी भाषाओ में गणतंत्र दिवस के महत्व को अपने विचारो में प्रस्तुत किया।शहीदों की शहादत को एक लघु नाटिका द्वारा सुन्दर प्रस्तुति से शहीदों को नमन किया।विद्यालय के खिलाड़ियों ने भी गेम शो में अपनी प्रतिभा को विभिन्न गतिविधियों द्वारा प्रस्तुत किया।विद्यार्थियो ने राष्ट्र को समर्पित किया गीत “वन्देमातरम” पर मुख्य नृत्य कर सन्देश दिया की वन्देमातरम आज भी कितना जीवन्त है।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विद्यालय को संबोधित करते हुए यह सन्देश दिया की हमें हमारे गणतंत्र का राष्ट्रीय ध्वज का व राष्ट्रीय पर्वो का सम्मान करना चाहिए एवं इनमे अपनी अधिकतम भागी भागीदारी भी दी भी दी जानी चाहिए।उन्होंने विद्यार्थीयो द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की भी प्रशंसा की।प्रधानाध्यापिका श्रीमती मलिनी मालिक ने मुख्य अतिथि महोदय को धन्यवाद ज्ञापन दिया व छात्रो के प्रयास को सराहा व उन्हें प्रेरित किया की वह सदेव ही राष्ट्रिय पर्वो पर अपना अधिकतम अपने राष्ट्र के नाम करेगे।
विजय कुमार शर्मा
CEO,
http://www.indianewstv.in/
अजमेर
9828428530
Whats App: 9828458530

error: Content is protected !!