डांसिंग का नया टैलेंट हंट शो देश भर में शुरू

DSC_0532वैसे तो बहुत सारे टीवी चैनलों पर हर समय अनेकों टैलेंट हंट शो आते रहते हैं ,कोई गाने का तो कोई हास्य का तो कोई कविता पाठ का और कोई डांसिंग का भी । इसी क्रम में
श्री सुनील दत्त, राजेश कुमार और महावीर सिंह की कम्पनी श्री राधे श्याम फिल्म्स् प्राइवेट लिमिटेड ने डांसिंग के नए रियलिटी टैलेंट हंट शो को आयोजित करने का निर्णय लिया है , जिससे चुने हुए प्रतियोगियों को अंतर्राष्ट्रीय मंच मुहैया कराया जायेगा और उन्हें बड़े पैमाने पर देश विदेश में प्रोमोट करके फिल्मों में काम भी दिलाया जायेगा । जिसके तहत मुम्बई में पहले दौर का ऑडिशन सफलतापूर्वक सम्पन्न भी हो गया ।
इस डांसिंग टैलेंट हंट शो के लिए देश भर के अलग अलग शहरों में युवक युवतियों के ऑडिशन किए जाएँगे उसके बाद चुनकर आये प्रतिभागियों को सीधे फिल्मों में काम करने का सुनहरा अवसर दिया जाएगा । डांसिंग के इस टैलेंट हंट शो के जज हैं मशहूर नृत्य निर्देशक सरोज खान,गुरमीत चौधरी, साहिल रेयान,अशोक डी स्टार और मनोज बख्शी । जबकि इस शो के निर्देशक हैं संतोष कुमार वर्मा ।

error: Content is protected !!