उर्स मेले की तैयारीयो के संबंध में मीटिंग

Dargaah 13पुलिस थाना दरगाह में उर्स मेले की तैयारीयो के संबंध में आज दिनांक 27.02.16 को थाना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप कुमार सैनी वृत्ताधिकारी व्त्त दरगाह अजमेर व मन थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक की उपस्थित में दरगाह क्षेत्र के व्यापारी एवं दरगाह बाजार एसोसिष्यन के सदस्यगण जोधा टेकचंदानी, मनीष कुमार जैन, मनीष तेजवानी, हितेष आडवानी, धमेन्द्र जेठमलानी, जानकी लाल गहलोत, जनक मूलचन्दानी, कुमार लालवानी, दिलीप सामनानी, मो0महमूद खान, सैयद मुषीन हुसैन, लीलाराम सीरनानी, प्रकाष लालवानी, रमेषचन्द्र, हरीद, संजय, युधिष्ठर अन्य आदि सदस्य गण की मिटीग का आयोजन किया गया । मीटींग मे दरगाह बाजार की व्यवस्थाओ के पुनारावलोकन के संबंध में चर्चा की गई । जिसमें अभी तक चल रही व्यवस्थाओ को समस्त व्यापारीयो ने सराहा और आगे भी दरगाह बाजार में हो रही अवव्यवस्थाओ को ओर अधिक रूप से सुचारू करने के लिये पुलिस को सहयोग करने का आष्वस्त किया ।

error: Content is protected !!