गर्मी में जलापूर्ति के लिए अधिकारी और अधिक सजग रहकर करें काम

IMG_20160303_143049जयपुर, 3 मार्च। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि गर्मी के महीनों में जनता को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए विभागीय अधिकारी और अधिक सजग होकर काम करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सोच विकसित करें कि जनता की समस्याओं का हर हाल में समाधान करना है, इसके लिए वे मनोयोग से तैयार भी रहें।
श्रीमती माहेश्वरी गुरुवार को विधानसभा में जयपुर शहर के अधिकारियों के साथ आगामी दिनों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ले रही थीं। उन्होंने कहा कि अधिकारी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए प्रतिदिन बैठक लें और जब पानी की सप्लाई हो तब जहां तक संभव हो फील्ड में रहने का प्रयास करें ताकि किसी भी समस्या का तुरंत समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी जहां भी पेयजल की समस्या महसूस करंें उसका समयबद्ध और त्वरित निस्तारण करें।
जलदाय मंत्री ने दिल्ली रोड स्थित लक्ष्मण डूंगरी को बीसलपुर योजना से जोड़ने के लिए 34 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति देने के निर्देश दिए। साथ ही सीकर रोड हरमाडा क्षेत्र में रोड नंबर 13 के आसपास करीब छह हजार कनेक्शनों में पेयजल समस्या समाधान के लिए 4.80 लाख रुपए की स्वीकृति के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर में जहां भी पुरानी पाइप लाइने हैं, लीकेज या प्रदूषित पानी की समस्या है, वहां अधिशासी अभियंता को आवश्यकतानुसार वांछित स्वीकृति देने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी ज्यादा से ज्यादा समय फील्ड में मूवमेंट करें। शहर में कहीं भी प्रेशर की कमी न आने पाए। जहां अवैध बूस्टर हों वहां आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि शहर के ऐसे क्षेत्र जहां विभाग की ओर से पेयजलापूर्ति नहीं होती वहां आवश्यकतानुसार प्लास्टिक टैंक रखवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में पेयजल व्यवस्था की पूर्व तैयारी, अवैध कनेक्शनों के नियमितकरण, स्वीकृत कार्यों की समीक्षा, प्रस्तावित कार्यों की स्वीकृति, समस्याग्रस्त क्षेत्र को चिन्हित कर उनका समाधान करना, जल गुणवत्ता की जांच, अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण जैसे कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जलदाय विभाग के सचिव श्री सुबीर कुमार ने कहा कि अधिकारी समस्याओं को सुलझाने को अपनी आदत बनाएं। जहां भी पेयजल को लेकर परेशानी है, तुरंत संवाद कर समाधान करने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि लोगों को समय पर जलापूर्ति करने की व्यवस्था कर हम सही मायने में लोगों की सेवा कर सकते हैं।
बैठक में जयपुर शहर के मुख्य अभियंता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!