समाज में राष्ट्र चेतना जाग्रत करना ही राष्ट्र धर्म

IMG_4768राजसमन्द। समाज में राष्ट्र चेतना जाग्रत करना ही हमारा राष्ट्र धर्म हे। सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा कि भाषणों से समस्या का समाधान संभव नहीं हे वर्तमान की हर एक समस्या का समाधान सिर्फ और सिर्फ प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के कार्यों और नीतियों में ही संभव हे। कार्यकर्ताओं को चाहिए की केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं जेसे मुद्रा योजना, मेक इन इंडिया, श्रमेव जयते, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति, सुकन्या समृद्धि, अटल पेंशन, मिशन इंद्र धनुष, काया कल्प योजना, डिजिटल इंडिया,जन स्वावलम्बन, कोशल विकास जेसी कई जन कल्याणकारी और ग्रामीण विकास की योजना हे जिनको घर घर तक पहुंचाना चाहिए। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद राठौड़ ने दोपहर 2 बजे से सांसद कक्ष में कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात के साथ संसदीय क्षेत्र से आये लोगों की जनसुनवाई की। जनसुनवाई में मंडियाना में रेलवे विभाग से स्कूल की दिवार बनवाने व रेल्वे ट्रैक पर बानी फाटक संख्या 19 को खुलवाने की माँग की गई और बाद में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान
पूर्व चेयर मेन महेश पालीवाल, भीम सिंह चौहान, जिला मंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रवीण नंदवाना, टी ए सी राजकुमार अग्रवाल, पार्षद भेरूलाल कच्छारा, कृष्ण कुमार अग्रवाल, युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील जोशी, महेंद्र सिंह चौहान, पार्षद दीपक शर्मा, शिशुपाल चौधरी,जवाहर जाट, पूरक पार्षद रमेश खिंची, जगदीश कुमावत, प्रदीप खत्री, पूर्व उप प्रधान सुरेश जोशी, देवीलाल प्रजापत, एडवोकेट और पंचायत समिति सदस्य अशोक वैष्णव, भेरूलाल नंदवाना, देशबन्धु रांका, चम्पालाल कुमावत, रिंकू पालीवाल, गिरिराज काबरा, देवेन्द्र कुमावत, नर्बदा शंकर पालीवाल, दिनेश सालवी, सरपंच बंशी लाल सालवी सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!