ग्रामीणों ने किया हंगामा, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

falsund newsफलसूंड 22 मार्च (जी. जोधा) भणियाणा गांव के ग्रामीणों ने हंगामा करके आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग की | ग्यात रहे आज से कुछ दिन पहले 14 मार्च को यहां राजमथाई ग्राम में डिस्काम की टीम पर हमला करके उनके साथ मारपीट की गई थी जिसमें ए ई एन हनुमान राम घायल हुए थे जिनका जोधपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है|
आज ग्रामीणों ने हंगामा करके पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाया| ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस आश्वासन पर आश्वासन देती रही पर एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई|
ग्रामीणों ने भणियाणा तहसीलदार को पुलिस अधीक्षक के नाम ग्यापन देकर जल्द से जल्द आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग की|
दूसरी और राजमथाई के ग्रामिणों ने आरोप लगाया कि डिस्काम के कर्मचारी व अधिकारियों की मनमानी से हम परेशान हो गये है इस घटना से पोकरण उपखंड अधिकारी व पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को अवगत करवाने के उपरांत भी उनकी कोई नहीं सुना रहा |उन्होने बताया कि समय रहते यदि इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया तो हम राजमथाई के किसान मजबूरन जन आन्दोलन करेंगे |

error: Content is protected !!