पुलिस की मिलीभगत से ईट बजरी का दिनदहाडे आवागमन

shailesh guptaअजमेर( )रास्ट्रीय मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने अजमेर यातायात पुलिस कर्मियो पर आरोप लगाते हुए कहा की मेरे द्वारा समय समय पर लिखित में शिकायत करने के उपरांत भी आज तक अजमेर सहर में दिन दहारे खुले आम बजरी भाटे ईंटो से भरे ट्रेक्टर ट्रक,डंपर यातायात पुलिस की मिली भगत से अजमेर की छोटी छोटी गलियो में घुस जाते हे।
शैलेश गुप्ता ने आरोप लगते हुए कहा की इनके ड्राइवरो के पास चलाने का लाइसेंस भी नही होता हे।ना ही रिफ्लेक्टर लगा होता हे।इन के कागज भी पुरे नही होते हे।
आज इन के कारन मेरे सामने पोलोटकनिक कॉलेज के सामने बहुत दुख़द घटना घटी बजरी से भरे ट्रेक्टर ने 2 युवाओ के जोर दार टककर मार दी।ट्रेक्टर उन दोनों को 200 फिट तक रगड़ता हुआ ले गया।उस के बाद भी उस के ब्रेक नही लगे बाइक को दूर तक रगड़ता हुआ ले गया उसके पहिये के निचे बाइक के आने के कारन वो ट्रेक्टर रुका।
शैलेश गुप्ता ने कहा की इस घटना का दुखद पहलू ये रहा की 108 को फ़ोन करने के 1 घंटे बाद भी वो नही आई जब की अदर्शनगर थाना मात्र आधा किलोमीटर ही दूर था यहाँ से।
बहुत दुःख हुआ आज की इस घटना को देख के शायद यातायात पुलिस को सर्म आ जाये और वो ईमानदारी से काम करे।
शैलेश गुप्ता ने2 माह पूर्व इन पर रोक लगाने की मांग राजस्थान सरकार की सुगम समाधान में भी शिकायत की थी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।

error: Content is protected !!