अमेरिका के एक प्रमुख सांसद ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान दोस्त नहीं बल्कि उन आतंकवादियों का ‘मददगार’ है, जो अमेरिकी नागरिकों की हत्या करते हैं।
अमेरिकी संसद की सब-कमिटी के अध्यक्ष सांसद डाना रोहरबशर ने मंगलवार को कहा, ‘पाकिस्तान सरकार के डॉ. (शकील) अफरीदी की कैद जारी रखे जाने से सभी अमेरिकी नागरिकों को निश्चित हो जाना चाहिए कि पाकिस्तान हमारा दोस्त नहीं बल्कि उन आतंकवादियों का दोस्त है जो अमेरिकी नागरिकों की हत्या करते हैं।’
रोहरबशर ने इस साल डॉ. अफरीदी को कांग्रेस के गोल्ड मेडल से पुरस्कृत करने तथा उन्हें अमेरिकी नागरिकता प्रदान करने के लिए निजी विधेयक पेश किया था जिसे पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद कर रखा है तथा जिसने अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में सीआईआई की मदद की की थी।
उन्होंने कहा, ‘ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में हमारे सुरक्षा बलों की मदद करने वाले डॉ.अफरीदी पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। इस जरुरत की घड़ी में उनकी मदद करने के लिए कांग्रेस की ओर से कोई प्रस्ताव या अमेरिकी सरकार की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।’