शेयर बाजार में तेजी का रुख

घरेलू बाजारों ने बुधवार को मजबूती के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स 63 अंक चढ़कर 17916 और निफ्टी 14 अंक चढकर 5404 पर खुले हैं। रियल्टी, मेटल, बैंक, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, पीएसयू शेयर 1-0.5 फीसदी चढ़े हैं। एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, पावर शेयरों में 0.4-0.1 फीसदी की तेजी है। तकनीकी और आईटी शेयर सुस्त हैं।

टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, डीएलएफ, सेसा गोवा, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा 1.7-1 फीसदी मजबूत हैं। फ्यूल कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला टलने की खबर से बीपीसीएल, एचपीसीएल और इंडियन ऑयल 1-0.5 फीसदी गिरे हैं। कोल कंट्रोलर द्वारा कंपनियों के कोल ब्लॉक रद्द करने के सुझाव देने के बाद जिंदल स्टील 2.5 फीसदी लुढ़का है।

एशियाई बाजारों में सभी सूचकांकों में हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है। निक्केई में सबसे ज्यादा 1.31 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है। कोस्पी इंडेक्स भी करीब 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 1,944 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार को डाओ जोंस 5 साल के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। वहीं बाजारों की नजर आज से शुरू होने वाली 2 दिनों की अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर है।

error: Content is protected !!