पुलिस थाना पुष्कर मे सउनि हंसपालसिह ने दौराने गश्त कस्बा पुष्कर ब्रह्म चौक मे अभियुक्त शिवराज पुत्र टोडरमल जाति सिगलीगर उम्र 21 साल निवासी आईडीएसएमटी कोलोनी छोटी बस्ती पुष्कर जिला अजमेर को अवैध धारदार चाकू बिना लाईसेन्स व परमिट के अपने कब्जे मे रखने पर गिरफतार किया। इस संबंध मे थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 58/2016 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है। अभियुक्त को आज दिनांक 28.03.़2016 को पेश न्यायालय किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया है।
पुलिस थाना मसुदा मे दौराने ईलाका गष्त व जरायम कंटोल करते समय स0उ0नि0 हजारी लाल को सुचना मिली की दौलतपुरा तिराया एक व्यक्ति पेन्ट शर्ट पहने हुये जिसके हाथ में एक धारदार चाकु ले रखा है। आदि ईतला पर सउनि हजारी लाल मय जाप्ता के मौके पर पहुॅच कर उक्त हुलिये का एक व्यक्ति मिला जिसके हाथ में एक धारदार चाकु को धुमा रहा था जिसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम कयुम कुरेषी पुत्र गन्नी मौ. जाति कुरेषी उम्र 28 साल निवासी मजिद के सामने मसूदा थाना मसूदा अजमेर होना बताया केा बिना लाईसेन्स व परमिट के एक अवैध धारधार चाकु अपने कब्जे में रखने से अपने जुर्म से आगाह कर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे गिरफतार किया गया व चाकु को जरिये फर्द जप्त की गई वापसी थाना पर एक तहरीर रिपोर्ट पेष की जिस मुकदमा न0 69/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज किया गया ।
अवैध तलवार सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना जवाजा मे सुरेन्द्र सिह हैड कानि 141 मय पुलिस जाप्ता बाबुलाल , मय सरकारी मय चालक कालूराम के साथ दौराने गश्त एवं चैकिग के मुलजिम शंकर सिह पुत्र देवी सिह जाति रावत उम्र 40 साल निवासी देवखेडा शिवनगरी थाना जवाजा के कब्जे से 1 तलवार बरामद की तथा मुलजिम को गिरप्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नं0 54/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।
ष्षांतिभंग के आरोप मे तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में 1. रमजान पुत्र आबीद जाति मुसलामन उम्र 40 साल निवासी मोतीपुरा थाना मसूदा अजमेर केा 510 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया। व 1. श्री हमीद पुत्र श्री कच्चरूदीन जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी डॉगेष्वर कॉलोनी मसूदा थाना मसूदा अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना अलवरगेट मे डयूटी ऑफिसर बुद्धाराम सउनि बैठा राजकार्य कर रहा था कि समय करीब 10.00 पीएम परिवादी विशाल शर्मा पुत्र श्री पुष्कर नारायण जाति-ब्राह्यण निवासी-गली नम्बर 4 थाना श्रीनगर अजमेर लडाई झगडा कर थाना पर आये एवं उसी समय थोडी देर बाद एक महिला परिवादी श्रीमति पुष्पा देवी जाति-माली नयाघर गुलाब बाडी थाना अलवर गेट अजमेर थाना पर उपस्थित रिपोर्ट जितेन्द्र उर्फ पिन्टू कच्छावा पुत्र चन्द्र प्रकाश जाति-भाभी उम्र-25 साल निवासी-नयाघर गुलाबबाडी थाना अलवरगेट अजमेर के खिलाफ दी जिस पर सउनि बुद्धाराम सउनि द्वारा उक्त दोनों का उक्त कृत्य धारा-151 सीआपीसी कि हद में आने पर गैर सायलान को अपने संवेधानिक अधिकारों से आगाह कर जुर्म धारा 151 सीआरपीसी मे अदम अदखाल जमानत गिरफ्तार किया गया।
गले मै फन्दा डालकर फांसी पर लटकने से एक व्यक्ति की मौत
पुलिस थाना अंराई मे ग्राम दादीया में नोरत पुत्र छगन जाति जाट उम्र 34 साल निवासी दादीया थाना अरांई जिला अजमेर ने ग्राम दादीया में धनसागर तालाब की आव के पीछे अपने खेत पर उरिन्जा के पेड पर रसी बाध कर स्वयं के गले मै फन्दा डालकर फांसी पर लटकर खत्म हो गया जिस पर मृतक के पिता की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर मर्ग न.1/16 धारा 174 सी.आर.पी.सी. में दर्ज कर मौत के कारणों की जंाच आरम्भ की गई।
सार्वजनिक स्थान पर ताष पत्ती से जुआ खेलते दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गांधीनगर मे थानाधिकारी अजीतसिंह द्वारा इमरान पुत्र अब्दुल लतीफ उम्र 29 साल निवासी कसाई मोहल्ला थाना मदनगंज जिला अजमेर 2. नवाब पुत्र सन्नू सांई उम्र 33 साल निवासी हमदर्दनगर चमडाघर थाना गांधीनगर जिला अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर रुपये दाव पर लगाकर ताष पत्ती से जुआ खेलने पर धारा 13 त्च्ळव् में गिरफ्तार किया गया। जुआ रकम 1720/- रुपये जब्त की गई। मुकदमा नं. 72/16 दर्ज किया गया ।
जलने से 82 वर्षीय महिला की मौत
पुलिस थाना रामगंज मे ईसाई मौहल्ला में श्रीमति कमला पत्नी स्व0 श्री बसन्त राव जाति राव उम्र 82 साल निवासी ईसाई मौहल्ला रामगंज अजमेर की जलने से मौत हो जाने पर प्रार्थीया श्रीमति प्रमीला जोषी पत्नी श्री सुरेष जोषी निवासी ईसाई मौहल्ला रामगंज अजमेर की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।
रास्ता रोक कर जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने पर मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज मे प्रार्थी करण सिंह नायक पुत्र राजू नायक जाति नायक उम्र 19 साल निवासी जवाहर की नाडी बजरंग कॉलोनी थाना रामगंज अजमेर की रिपोर्ट पर पवन गुर्जर, संदीप गुर्जर वगैराह द्वारा जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने व रास्ता रोक कर मारपीट करने पर मु0न0 50/16 धारा 143,341,323 भादस एंव 3 (1) (10) एस.सी./एस.टी. एक्ट मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्रीमान वृताधिकारी महोदय एस.सी./एस.टी. सैल अजमेर द्वारा किया जा रहा है।
घर में घुस कर मारपीट करने पर मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज मे प्रार्थी श्री गणेष गुर्जर पुत्र स्व0 श्री गंगाराम गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 70 साल निवासी जवाहर की नाडी थाना रामगंज अजमेर की रिपोर्ट पर टोनी, राजू वगैराह द्वारा घर में घुस कर मारपीट करने पर मु0न0 51/16 धारा 452, 323, 34 भादस दर्ज किया गया।
पुत्री सहित 38 वर्षीय महिला लापता, गुमषुदगी दर्ज
पुलिस थाना रामगंज मे पहाड़गंज अजमेर से मंजूदेवी पत्नी विष्णु जाति जीनगर उम्र 38 साल निवासी नई बस्ती पहाड़गंज अजमेर अपनी पुत्री राखी सहित बिना बताये घर से कहीं चले जाने पर प्रार्थी प्रकाष पुत्र श्री रामेष्वर जाति जीनगर उम्र 38 साल निवासी नई बस्ती पहाड़गंज पुलिस थाना रामगंज अजमेर की रिपोर्ट पर एमपीआर दर्ज कर तलाष गुमषुदा की जारी है।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, सिविललाईन 3, रामगंज 2, कुल 05, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, सिविललाईन 2, कोतवाली 1, रामगंज 5, सरवाड 2, कूल 10, 510 मे थाना, मसूदा 01, जवाजा 1, गेगल 3, कुल 05, अन्य एमवी एक्ट मंे थाना, बान्दरसिन्दरी 01, कूल 01, 207 एमवीएक्ट मे थाना, रामगंज 2, कुल 02,
षांति भंग मे, गिरफ्तार मसूदा 01, अलवरगेट 2, सिविललाईन 4, ब्यावर सदर 2, कुल-09,
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना पुष्कर 01, जवाजा 1, मसुदा 1, कुल 01
4/6 आर एन सी एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना, गांधीनगर 2, कुल 02,
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल