पोक्सो एक्ट के तहत एक अपराधी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना ब्यावर सदर ने बलात्कार एवं पोक्सो एक्ट के आरोपी दौ माह से फरार चल रहे अपराधी सुरेन्द्र सिह को गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की

पुलिस थाना ब्यावर सदर पर नाबालिक पुत्री को भगा ले जाने के सम्बन्ध में बालिका के पिता ने प्रकरण संख्या 481/15 दिनांक 24.11.201 को दर्ज करवाया था। प्रकरण में ब्यावर सदर पुलिस 16 वर्षिया बालिका को दिनांक 13/12/2015 को दस्तीयाब कर लिया था परन्तु बालिका को भगा ले जाने वाला आरोपी सुरेन्द्र सिह निवासी सदा र्भज का बाडिया तब से ही फरार चल रहा था। सुरेन्द्र सिह की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था। कल गठीत टीम के सदस्यो को मुख्वीर से सुचना मिली की सुरेन्द्रसिह की अतितमण्ड मे होने की सम्भावना है जिस पर ब्यावर सदर पुलिस ने सायक्लो सेल की तकनीकी सहायता से जाल बिछा कर सुरेन्द्र सिह को धर दबौचा। मुल्जिम सुरेन्द्र सिह को बाद पुछ-ताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधन अधिकारी गिरधारीसिह द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

देषी षराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना ब्यावर सदर मे आईसी थाना गिरधारी सिंह उपनिरीक्षक मय विश्राम मय जीप सरकारी चालक सुरेन्द्रसिंह के थाना हाजा से वास्ते गस्त व जुरायम कन्टोल हेतू रवाना होकर रानीसागर चौराया पहुंचा। जहा पर जरिये मुखबीर इतला मिली की रानी सागर रिको एरिया जाने वाले रास्ते पर बनी कैबिन के बाहर लगी पटटी यो पर एक आदमी सफेद कटटे मे देषी षराब के पव्वे बैच रहा है। सूचना विष्वनीय होने पर विश्राम को मौतबीर तलब कर लाने की हिदायत दी। कुछ समय बाद विश्राम ने आकर बताया कि कोई व्यक्ति कौर्ट कचहरी के चक्कर मे नही पडना चाहता।जिस पर हमराही जाप्ता के रवाना होकर रानी सागर रिको एरिया जाने वाले रास्ते पर बनी कैबिन के बाहर पहुचा एक व्यक्ति मुताबिक मुखबीर खास हुलिये का हाथ मे सफैद कटटा लिये हुये खडा था। जो बावर्दी जाप्ता को देखकर भागने लगा जिसको घेराबंदी कर रूकवाया ओर चैक किया तो कटटे मे देषी षराब के पव्वे भरे थे जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम रामसिंह पुत्र कालूसिंह जाति रावत उम्र 21 साल निवासी गोपाल सागर पुलिस थाना ब्यावर सदर होना बताया आदि रिपोर्ट पर मुकदमा न0 46/2016 धारा 19/54 आबकारी एक्ट मे दर्ज किया गया।

सात मोटरसाईकिल लावारिस जब्त
पुलिस थाना केकडी मे जरिये टेलीफोन इत्तला के लसाडियां बांध के नाले मे झाडियो व कणोंज रोड पर बालाजी के मन्दिर के बीड मे मोटर साईकिले खडी है, जो दो तीन दिन से लावारिस हालत मे खडी है, आदि सुचना पर मन हैड कानि 123 इन्द्र सिंह मय कानि 2047 विजय सिंह, कानि 852 केदार सिंह, मय प्राईवेट वाहन के थाना हाजा से लसाडियां बांध के नाले के पास पहुंचा, तो मुखबीर के बाताये अनुसार लसाडियां बांध के नाले मे झाडियांे मे पडी हुई मिली, आस पास के लोगो से मालूमात करने पर सभी ने बताया कि यह हमारे गांव की नही है कोई यहां पर छूपा गया है। तीनो मोटर साईकिलो को गांव वालो की मदद से बाहर निकाला। हर तीनो मोटर साईकिलों को देखा तो दो मोटर साईकिल बिना नम्बरी व एक मोटर साईकिल नम्बर आरजे 01 एस सी 0170 है। हर चारो मोटर साईकिलो के कोई मालिक नही होने पर हर तीनोे मोटर साईकिलो को धारा 102 सीआरपीसी मे जरिये फर्द जब्त की जाकर कब्जे पुलिस ली जाकर, उक्त मोटर साईकिलो को टेम्पो मे डालकर मुखबीर के बताये अनुसार मन हैड कानि 123 इन्द्र सिंह मय कानि 2047 विजय सिंह, कानि 852 केदार, मय प्राईवेट वाहन मय जब्तषुदा मोटर साईकिल नफर 03 के जगंल बालाजी के मन्दिर कणोंज रोड जूनियां पहुंचा तो मुखबीर के बताये अनुसार जगंल बालाजी के मन्दिर कणोंज रोड जूनियां मे बबूलो मे पडी हुई मिली, आस पास के लोगो से मालूमात करने पर सभी ने बताया कि यह हमारे गांव की नही है कोई यहां पर छूपा गया है। हर चारो मोटर साईकिलो को देखा तो दो मोटर साईकिल बिना नम्बरी व दो मोटर साईकिल नम्बर आरजे 01 एसएन 8815 व आरजे 01 एस के 8810 है।

धोखाधडी के दो मुकदमें दर्ज
पुलिस थाना अरांई में परिवादी गोपीराम पुत्र रामाकिषन जाति जाट उम्र 35 साल नि.अरांई थाना अरांई की रिपोर्ट पर थाना पर मुकदमा नं.13/2016 धारा 457,380,भादस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान आरम्भ किया गया।

पुलिस थाना अरांई मे परिवादी रामावतार पुत्र नारायण जाति प्रजापत उम्र 27 साल नि.आकोडीया थाना अरांई जिला अजमेर की रिपोर्ट पर 14/2016 धारा 420,467ए468ए471ए120बी,भाादस में दर्ज कर अनुंसधान आरम्भ किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, ब्यावरसिटी 1, मदनगंज 1, रूपनगढ 2,गंज 2, कुल 06, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना कोतवाली 1, रामगंज 2, मदनगंज 1, ब्यावरसिटी 2,क्लॉक टावर 1,क्रिष्चनगंज 3, गंज 2, सिविललाईन 4, कुल 16,- 510 में थाना कुल, अन्य मे थाना रूपनगढ 3,क्लाक टावर 2, कुल 05, 207 एमवी एक्ट मे थाना कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार
थाना, पीषांगन 1, ब्यावरसिटी 1, कुल- 02
13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में कुल

289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,ब्यावर सदर 1, कुल 01
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना कुल
गिरफ्तारी वारन्ट मे थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!