अजमेर, 29 मार्च। संभागीय आयुक्त, जिला प्रशासन, अजमेर विकास प्राधिकरण, शिक्षा विभाग व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान दिवस, 2016 के अवसर पर बुधवार 30 मार्च को बैण्ड वादन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।
पर्यटन उप निदेशक श्री संजय जौहरी ने बताया कि राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार सायं 6 बजे से 7 बजे तक बजरंगढ़ चैराहा के समीप शहीद स्मारक पर बैण्ड वादकों द्वारा आकर्षक बैण्ड प्रस्तुति दी जाएंगी। इसी क्रम में सायं 7 बजे जवाहर रंगमंच पर अजमेर के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं व पर्यटन विभाग द्वारा आमंत्रित लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत नगाड़ा वादन, केसरिया बालम पधारों म्हारे देस, तैरह ताली नृत्य, धरती धोरा री, म्हारा छेल भंवर का अलगोजा, मश्कवादन (बैगपाईपर) नाचे गौरी चंग रसिया सहित अनेक आकर्ष प्रस्तुतियां दी जाएगी।