अजमेर को मिलकर हेरिटेज व स्मार्ट सिटी बनाएंगे- प्रो. देवनानी

जवाहर रंगमंच पर राजस्थान दिवस समारोह रंगारंग प्रस्तुतियों के सम्पन्न
PROAJM Photo (1) Dt 30 March 2016अजमेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर जवाहर रंगमंच में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, नगर निगम आयुक्त श्री प्रियव्रत पण्ड्या ने दीप प्रज्जवलन किया।
अन्तर्राष्ट्रीय नगाड़ा वादक श्री नाथुलाल सोलंकी द्वारा पारम्परिक नगाड़ा वादन के साथ सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया। राजस्थान की परम्परागत कला के प्रस्तुतिकरण में पादरला, पाली की गंगा देवी ने तेरह ताली नृत्य, शंखवास नागौर के श्री श्रवण कुमार ने मश्क वादन, किशनगढ़ के वीरेन्द्र सिंह गौड़ ने चरी नृत्य, पादरला अजमेर की पूजा कुमारी ने भवाई नृत्य तथा पुष्कर की कल्याणनाथ पार्टी ने कालबेलिया नृत्य द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेर कर सबकों मंत्रामुग्ध कर दिया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़गंज की बालिकाओं ने केसरिया बालम पधारों म्हारे देस, राजकीय सावित्रि बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने धरती धोरा री, संस्कार उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने म्हारा छैल भंवर का अलगोजा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्याालय क्रिशयनगंज की छात्राओ ंने नाचे गोरी चंग रसिया पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की फाॅयसागर की छात्राओं द्वारा मत पिओ म्हारा छैल तम्बाकू के द्वारा नशा मुक्ति का संदेश दिया। मरूधरा में बालिकाओं द्वारा घुमाए जाने वाले गुडले पर आधारित ईस्ट पोइंट उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रस्तुति गुडलो घुमेला जी ने ग्राम्य संस्कृति को जीवंत कर दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री कमलराम मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री राधेश्याम मीना, समेत कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

राजस्थान दिवस पर हुआ बैण्ड वादन
अजमेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह की श्रृंखला में बुधवार 30 मार्च को बजरंगढ़ चैराहा स्थित शहीद स्मारक पर राष्ट्र प्रेम के गीतों की धुनों पर बैण्ड वादन किया गया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल समुह केन्द्र 2 के दल ने थम बहादुर थापा, राजस्थान पुलिस के दल ने मिठुलाल, गुरूकुल स्कूल के दल ने विवेक कुमार तथा सेन्ट स्टीफन के दल ने वर्षा लालवानी के नेतृत्व में कौमी तरानों पर बैण्ड वादन किया।

राजस्थान दिवस पर भव्य आतिशबाजी
अजमेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस को हर्ष और उल्लास से मनाने के क्रम में बुधवार 30 मार्च को आनासागर टापू पर भव्य आतिशबाजी का आयोजन नगर निगम के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर आनासागर झील किनारों पर खड़े होकर नागरिकों ने लुत्फ उठाया। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राधेश्याम मीना भी आतिशबाजी के समय वहां उपस्थित थे।

error: Content is protected !!