फर्जी पुलिस बनकर ट्रेलर हडपने की कोशिश में 3 गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना आदर्षनगर मे 1. असलम खान पुत्र अली शेर खान जाति मुसलमान निवासी हाउस न. 98 स्कवार्टस कॉलोनी मलाड पूर्व मुम्बई 2. मो. हनीफ हजीमकाबुल चौधरी पुत्र हजीमकाबुल चौधरी उम्र 42 साल जाति मुसलमान निवासी चौ- 16 म.न. 18/20 उस्मान गली बिल्डिंग, चिमणा बुचर पथ, म.न. 2 से 154 खंड 2 चोर बाजार मुम्बई शहर पुलिस थाना सर जे जे मार्ग मुम्बई 3 व 3. अरशद अली शेर खान पुत्र अली शेर खान जाति मुसलमान उम्र 47 साल निवासी हाउस न. 17 स्कवार्टस कॉलोनी मलाड पूर्व मुम्बई, आदर्शनगर पुलिस थाना अजमेर पर उपस्थित आये मो. हनीफ ने खुद को मुम्बई पुलिस का कानि. बताते हुये ट्रेलर न. एम एच 06 एक्यू 6611 को जप्त करने हेतु पुलिस ईमदाद चाही जो ट्रेलर वर्तमान मे मौ. हुसैन पुत्र अयूब ईदू खान जाति मुसलमान निवासी पुराना बडगंाव पुलिस थाना आदर्शनगर जिला अजमेर के पास है। आदि पर थाना से उक्त दोनों के साथ थाने के कानि. गये एंव मो. हुसैन से मालुमात किया एंव तीनों अभियुक्तगणों के कागजात चैक करने पर पाया की उक्त तीनो मे से कोई भी पुलिस मे नहीं है एंव फर्जी पुलिस वाला बनकर उक्त ट्रेलर हडपने की साजिश से आये है, व फर्जी आई कार्ड दिखाकर व फर्जी पत्र आदि पेश कर फर्जी पुलिस बनने की कोशिश की आदि पर मो. हुसैन ने थाना आदर्शनगर पर मुकदमा दर्ज करवाया जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज कर उक्त तीनो अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।

शांति भंग के आरोप मे चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा मे 1. हजारी पुत्र मंगला चीता निवासी चीता का बाडिया मसूदा थाना मसूदा अजमेर 2. श्री सावंर सिंह पुत्र श्री घीसा जाति रावत उम्र 30 साल निवासी भीम जी की बेरी शेगरढ थाना मसूदा अजमेर केा धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना गंज मे शांतिभंग के आरोप में 1. विजय पुत्र मेवा जाति रावत उम्र 22 साल नि. ग्राम हाथीखेडा तलाई थाना गंज अजमेर 2. संतोष पुत्र श्री दीपक जाति बरूवा उम्र 19 साल नि. गांव मादगांव थाना हिमौलीगुरी जिला मुटवारी आसाम को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहर गिरफ्तार किया गया।

रास्ता रोककर मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रूपनगढ मे मु.न. 25/16 धारा 323,341,326 आईपीसी में मुल्जिम श्री अमरचंद पुत्र मदनलाल खटीक उम्र 25 साल निवासी कस्बा रूपनगढ थाना रूपनगढ जिला अजमेर को गिर्तार कर न्यायालय पेष किया गया व बाद न्यायालय के आदेषानुसार उक्त मुल्जिम को केन्द्रीय कारागृह में दाखिल किया गया।

एक गिरफ्तारी वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा मे गिरफ्तारी वारण्ट योगराज पुत्र कैलाष जाति सोनी उम्र 30 साल निवासी नन्दवाडा थाना मसूदा अजमेर को कल दिनांक 29.3.16 को समय 10.45 पीएम पर गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 30.3.16 को न्यायालय श्रीमान सिविल न्यायाघीष एवं न्यायिक मजि. प्रथम वर्ग विजयनगर अजमेर पेष किया गया।

3290 रू जुआ राषी जप्त, 4 मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे फकीराखेड़ा अजमेर पर रिछपाल सिंह सउनि मय जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिम 1. इमरान पुत्र रूस्तम उम्र 31 साल जाति मुसलमान निवासी फकीराखेड़ा अजमेर 2. आमीन पुत्र निसार उम्र 25 साल मुसलमान निवासी फकीराखेड़ा अजमेर 3. देवीलाल पुत्र मानसिंह जाति रावत उम्र 46 साल निवासी जवाहर नाडी अजमेर 4. मौ0 नजीर पुत्र मौ0 वफाती जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी फकीराखेड़ा अजमेर को छक्कादाना से जुआ करते हुए गिरफतार कर मुल्जिमान के कब्जे से जुआ राषी 3290 रू ( तीन हजार दो सौ नबे रूपये) नगद बरामद कर मु0नं0 53/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।

नाबालिग लापता होने के संबध मे मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज मे प्रार्थी सुरेष पुत्र रघुनाथ जाति रेगर उम्र 46 साल निवासी पहाड़गंज थाना रामगंज अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आषय कि पेष की कि मेरी नाबालिक पुत्री सिमरन जो सहेली से मिलना का कह कर घर से गई जो वापस घर नहीं आई। अतः मेरी पुत्री को तलाष करवाने की कृपा करे आदि रिपोर्ट पर मु0न0 54/16 धारा 342,363 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

भण्डारी अपहरण काण्ड मे फरार चल रहा आरोपी जरिये प्रोडेक्षन वारन्ट गिरफ्तार
पुलिस थाना मदनगंज मे पूर्व मे दर्ज .थाना हाजा के प्रकरण संख्या 47/15 धारा 365,364ए, 342, 323, 395, 120बी भादस मे भण्डारी अपहरण काण्ड मे मे फरार चल रहा धारा 173;8द्ध सीआरीपीसी मे वांछित आरोपी जितेन्द्र सिंह चारण उर्फ जितू उर्फ जॉन पुत्र श्री मुरारदान जाति चारण उम्र 33 साल निवासी जोडपुरा आसपुरा थाना कुचामन सीटी जिला नागौर को दिनांक 29.3.16 को जरिये प्रोडेक्षन वारन्ट के उप कारागृह डिडवाना जिला नागौर से गिरफतार किया जाकर अनुसंधान जारी है।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, भिनाय 03, कुल 03, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, भिनाय 02, सिविललाईन 9, कूल 11, 510 मे थाना, भिनाय 02, कुल 02, अन्य एमवी एक्ट मंे थाना, बान्दरसिन्दरी 01, भिनाय 08, गेगल 1, मदनगंज 2, कूल 12, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार रूपनगढ 01, मसूदा 02, गंज 02, कुल-05
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना , कुल
4/6 आर एन सी एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना रामगंज 04, कुल 04
धुम्र पान के विरूद्व मुकदमा न. 39/16 धारा
गिरफ्तारी वारन्ट मे, मसूदा 01,कुल 01
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!