अवैध देषी शराब सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना रूपनगढ में स.उ.नि. तेजाराम मय कानि.हेमन्त कुमार ,कानि. मंगलचन्द चालक विजेन्द्र सिह मय जीप सरकारी के मय अनुसंधान बॉक्स के वास्ते गस्त एंव जुरायम कन्ट्रोल थाने से रवाना होकर मेगा हाइवे किषनगढ पर पेट्रोल पम्प तिराया पर पहुॅंचा कि एक मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति जो पेन्ट शर्ट पहने हुए है शरीर मे काफी मोटा है व दाहिनी ऑंख मे सुजन आ रखी है जिसके हाथ मे एक सफेद कटटा जिसमे देषी शराब है व बेचने की फिराक मे खडा है। भाकर होटल के पास खडा है उक्त इतला से हमराही जाप्ता को अवगत करवाकर मन तेजाराम स.उ.नि. मय जाप्ता के भाकर होटल की तरफ रवाना हुआ एंव भाकर होटल के पास मुताबिक मुखबीर इतला के एक व्यक्ति मिला जिसके दाहिने हाथ मे एक सफेद कटटा पकडे हुए सडक के किनारे खडा था। जिसके पास गाडी रोकते ही जाप्ता को बावर्दी देखकर धबरा गया। जिसको नाम पता पुछा तो अपना नाम धनष्याम पुत्र भगवानदास जी जाति सिन्धी उम्र 43 साल निवासी पुराना बस स्टैण्ड रुपनगढ थाना रुपनगढ का होना बताया। जिसको अपने दाहिने हाथ मे पकडे हुए सफेद कटटे मे क्या है के बारे मे पुछा तो धबरा गया व चुप हो गया। कोई जवाब नही दिया। सफेद कटटे को चैक किया तो उसमे देषी शराब के पव्वे मिले कानि.हेमन्त को स्वतत्र गवाह तलबी के लिए रवाना किया। कानि. हेमन्त ने थोडी देर मे वापस आकर बताया कि कोई भी स्वतत्र गवाह कोर्ट कचहरी मे चक्कर के डर से गवाह बनने को तैयार नही। उपरोक्त जाप्ता मे से कानि.हेमन्त व कानि. मंगलचन्द को गवाह मामूर कर कटटा चैक किया तो उसमे देषी सादा शराब जिस पर लाल ढक्कन लगा हुआ है। जो पव्वे प्लास्टिक के है जिस पर लेबल देषी मदिरा सादा शराब राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लि. लिखा है। पव्वो की गिनती की तो 48 पव्वे थे। श्री धनष्याम सिन्धी को अपने कब्जे मे व परिवहन करने के संबध मे लाइसेस का पुछा तो लाइसेस होना नही बताया। धनष्याम द्धारा बिना लाइसेंस व परमीट के देषी शराब को अपने कब्जे मे रखना धारा 19/54 राज.एक्स.एक्ट की हद मे आने पर प्रकरण संख्या 31/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना जवाजा मे एएसआई किशन सिह मय पुलिस जाप्ता नरेश कुमार , मनोहर लाल, मय जीप सरकारी के साथ दौराने गश्त एवं चैकिग के मुलजिम हंसराज पुत्र दुर्गा सिह जाति रावत उम्र 20 साल निवासी फतेहपुरिया दोयम थाना ब्यावर सिटी के कब्जे से 60 पव्वे देशी शराब के बरामद किये तथा मुलजिम को गिरप्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नं0 59/16 धारा राज आबकारी अधि में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना क्लॉक टावर मे उप.नि. गोपालराम व रामस्रूप, धमेन्द्र सिह द्वारा मुताबिक मुखबीर ईत्तला से आशागंज थाना क्लॉक टावर अजमेर के पास से श्री आन्नद पुत्र कमल सासी जाति सांसी उम्र 24 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज पुलिस थाना रामगंज अजमेर से अवैध शराब हथकड देशी पाच लिटर जप्त किये जाकर अवैध शराब बिक्री करने के कारण उसके विरूद्ध धारा 19/54 राज. आब. अधि में प्रकरण संख्या 68/16 दर्ज किया गया।

पुलिस थाना मसुदा मे स.उ.नि हजारी लाल मय जाप्ता मय प्राईवेट वाहन जरायम कन्ट्रोल व सांयकालीन गष्त रवाना हुआ। ईलाका गष्त करता हुआ जामोला पहुॅचा। जहॉ पर स.उ.नि. केा जरिये खास मुखबीर सुचना मिली की एक आदमी जिसने पेन्ट शर्ट पहने हुये जो एक प्लास्टिक के कटे में बिना लाईसेस व परमिट के दौलतपुरा से मोहनपुरा रोड पर खडा है। जहॉ पर बताये हुये हुलिया का एक व्यक्ति मिला आरोपी गुमान सिंह पुत्र प्रभु सिंह जाति रावत निवासी दौलतपुरा तृतीय थाना मसूदा जिला अजमेर द्वारा बिना लाईसेन्स व परमीट के अवैध 60 पव्वे देषी शराब अपने कब्जे में रखने पर पव्वो को जप्त कर मय मल्जिम गोपालसिंह के थाना हाजा पर आया। व एक रिपोर्ट पेष कि जिस पर प्रकरण सं. 72/16 धारा 19/54 आबकारी अधि में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गेगल मे हैड कानि तेजमल मय जाब्ता के रवाना होकर ईलाका गष्त करते हुये मोहमी रोड पहुचे जहा मुखबीर ने इत्तला दी की बंगला की ढाणी मोहमी मे नारायण सिंह पुत्र बालू सिंह रावत बंगला की ढाणी गांव मोहमी अपनी परचुनी की दुकान पर देषी मदिरा सादा बेचता है आदि इत्तला पर हैड कानि 129 तेजमल मय जाब्ता के बंगला की ढाणी मोहमी से मुल्जिम नारायण सिंह पुत्र बालू सिंह रावत बंगला की ढाणी गांव मोहमी अवैध षराब बेचता हुआ मिला जिनके कब्जे से 15 पव्वे व अवैध षराब बिक्री की कुल रकम 190 रूपये मिले जिनको प्रकरण मे जब्त कर कब्जे पुलिस लिया गया आदि पर अभियोग संख्या 42/2016 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते आठ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॉक टावर मे सउनि. नरेन्द्र सिह बद्रिनारायण मीणा कानि., श्र नरसी सिह द्वारा मुताबिक मुखबीर ईत्तला से स्थान पीर रोड शिव मदिंर के पास अजमेर के पास से मुलजिम नरेश कुमार पुत्र स्व खुशाल जाति सिन्धी उम्र 32 साल निवासी नवाब का बेडा उसरी गेट अजमेर व 2.श्री घनश्याम वाघवानी पुत्र स्व श्री टहलराम जाति सिन्धी उम्र 59 साल निवासी म.न. 16 ए. रातीडागं अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्ती जुआ रकम 400 रूप्ये के साथ हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर उक्त के विरूद्व मुकदमा न.69/16 धारा 13 आर.पी.जी.ओ मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना क्लॉक टावर मे उप.नि. गोपालराम , भवानी सिह, सुर्यप्रकाश द्वारा मुताबिक मुखबीर ईत्तला से स्थान ईदगाह सब्जी मण्डी केसरगंज अजमेर के पास से मुलजिम प्रकाश पुत्र नन्दलाल जाति सिन्धी उम्र 24 साल निवासी गुर्जर बस्ती पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर, 2. मनोज हीरानी पुत्र दयालदास हीरानी जाति सिन्धी उम्र 37 साल निवासी शिव मदिंर के पास उसरी गेट अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्ती जुआ रकम 550 रूप्ये केसाथ हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर उक्त के विरूद्व मुकदमा न.70/16 धारा 13 आर.पी.जी.ओ मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना मसुदा मे स.उ.नि. शैतान सिंह ने बाद जरायम कन्ट्रोल वापसी थाना पर आरोपीगण मदन पुत्र रहीमा जाति मेहरात उम्र 35 साल निवासी खीमपुरा थाना मसूदा अजमेर 2. कमरूदीन पुत्र घीसा जाति मेहरात उम्र 48 साल निवासी खीमपुरा थाना मसूदा अजमेर 3. रज्जाक पुत्र लाला जाति मेहरात उम्र 30 साल निवासी खीमपुरा थाना मसूदा अजमेर 4. लक्ष्मण पुत्र तेजा जाति मेहरात उम्र 42 साल निवासी खीमपुरा थाना मसदूा अजमेर द्वारा सार्वजनिक स्थान पर ताष पत्ती से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडा जिनके कब्जे से एक जोडी ताष पत्ती व कुल जुआ रकम 1810 रूपये जप्त कर प्रकरण सं. 74/16 धारा 13 आर पी जी ओ एक्ट में दर्ज किया गया।

अवैध देशी शराब के 50 पव्वे बरामद मुल्जिम फरार
पुलिस थाना पुष्कर में को रात्रिगश्त के दौरान हंसपालसिंह व गणपतलाल सउनि ने दौराने रात्रिगश्त मुखबिर मे मिली इत्तला अनुसार गांव डूंगरिया खुर्द मे दबिश देकर अवैध देशी शराब के 50 व 49 पव्वे बरामद किये। जिनमे अभियुक्त मुकुन्दसिह व महावीरसिह निवासीगण डूंगरिया खुर्द मौके पर पुलिस जाप्ता को देखकर शराब छोडकर भाग गये। वापसी पर थाना पर हंसपालसिह सउनि द्वारा प्रकरण संख्या 65/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

5 लीटर हथकडी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में सउनि भंवरलाल द्वारा महेन्द्र ंिसह पुत्र शंकर सिंह जाति रावत उम्र 27 साल नि. तेजा चौक ग्राम बोराज थाना गंज अजमेर को बिना परमिट व लाइसेंस के अवैध रूप से 5 लीटर हथकडी शराब कब्जे में रखने पर मय 5 लीटर हथकडी शराब के गिरफ्तार कर मु.न. 70/16 धारा 16/54 आबकारी अधि. दर्ज किया गया।

शांति भंग के आरोप में तीन किन्नर गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में रामप्रसाद घाट पर शांति भंग करने पर गंज थाना पुलिस द्वारा 1. किन्नर हिना पुत्री मरगुफ कुरैशी गुरूजी पिंकी जाति कुरैशी मुसलमान उम्र 22 साल नि. गांव पुरकाजी किला मुजफर नगर उत्तर प्रदेश 2. किन्नर महक यादव पुत्री रमेश गुरूजी भूरी किन्नर जाति यादव उम्र 23 साल नि. गली न. 4 तिलक नगर थाना कोलवाली किला रोजाकांड उत्तर प्रदेश 3. किन्नर गोरी पुत्री मुकेश गुरूजी भूरी किन्नर जाति ब्राहमण उम्र 23 साल नि. गली न. 4 तिलक नगर थाना कोतवाली फिरोजाबाद यू.पी. को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

धार्मिक उन्माद फैलाने पर आठ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में धार्मिक उन्माद फैलाने व शांति भंग करने पर 1. विजयदीप लोढा उर्फ उत्तमचन्द पुत्र श्री सावित्री प्रसाद जाति जैन उम्र 53 साल नि. रामनगर गली न. 01 पुष्कर रोड अजमेर 2. ललित पुत्र गजानन्द जाति रेदास उम्र 20 साल नि. ग्राम बोराज थाना गंज अजमेर 3. आबिद हुसैन पुत्र जहीरउदीन उम्र 19 साल जाति खिलजी निवासी भट्टे वाली गली आनासागर चौकी के सामने थाना गंज अजमेर 4. ग्यासुदीन पुत्र जाहीरूदीन जाति खिलजी उम्र 20 साल नि. भट्टे वाली गली आनासागर चौकी के सामने थाना गंज अजमेर 5. सोनू कुमार पुत्र श्याम कुमार जाति खटीक उम्र 19 साल नि. भट्टे वाली गली आनसागर चौकी के सामने थाना गंज अजमेर 6. जयदेव उर्फ लाला पुत्र श्री पप्पू गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 19 साल नि. गणपति नगर गली न. 2 पुलिस थाना गंज अजमेर 7. शेरखान पुत्र श्री सगीर खान जाति मुसलमान उम्र 22 साल नि. भट्टे वाली गली आनासागर चौकी के सामने थाना गंज अजमेर 8. इरफान पुत्र नजीर मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 28 साल नि. भट्टे वाली गली आनासागर पुलिस चौकी के सामने थाना गंज अजमेर को धारा 107,108,116(3),151सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

अज्ञात परिस्थितियो में स्टोव से जल जाने से एक महिला की मृत्यु
पुलिस थाना मसुदा मे प्रार्थी दिनेष पुत्र ओमजी कटारिया जाति भाम्बी उम्र 32 साल निवासी तलाई के पास मसूदा थाना मसूदा की सउनि हजारी लाल को एक रिपोर्ट जे एल एन एच अजमेर में इस आषय की पेष की कि मेरी पत्नि रजीता उर्फ रणजीता स्टोव पर चाय बना रही थी। तभी अज्ञात परिस्थितियो में स्टोव से जल गई जिसकी आज दौराने ईलाज मृत्यु हो गई। आदि रिपोर्ट पर मर्ग सं. 9/16 धारा 174 सी आर पी सी में दर्ज की गई।

लापरवाही पुर्वक मोटरसाईकिल चलाने से एक महिला के टक्कर
पुलिस थाना मसुदा प्रार्थी राजु सिंह पुत्र श्री शंकर सिंह जाति रावत निवासी गोपला का नाका रामगढ थाना मसूदा ने उप. थाना होकर एक रिपोर्ट पेष कि मेरी माताजी कुकी देवी बकरियॉ चराने गई हुई थी तथा ग्राम रामगढ से रामपुरा रोड पर सगस जी महराज के स्थान के पास रोड पर एक तरफ खडी थी कि रामगढ की तरफ से मोटरसाईकिल स्प्लेण्डर प्लस तेज गति व लापरवाही पुर्वक चलाता हुआ आया। और मेरी मॉ के टक्कर मार दी जिससे चोटे आई। जिस पर मुकदमा नं 73/16 धारा 279,337 भादसं में दर्ज की गई।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, कुल 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, क्लॅाक टावर 6, कूल 06, 510 मे थाना, जवाजा 1, कुल 01, अन्य एमवी एक्ट मंे थाना, बान्दरसिंदरी 2, मदनगंज 09, जवाजा 6, क्लॅाक टावर 10, कूल 27, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार सिविल लाईन 02,गंज 11, कुल-13
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना , कुल
4/6 आर एन सी एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना क्लॅाक टावर 4, मसुदा 4, कुल 08
गिरफ्तारी वारन्ट मे, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना गंज 01, कुल 01
स्थाई वारन्ट मे, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना रूपनगढ 1, पुष्कर 1, जवाजा 1, गेगल 1, क्लॅाक टावर 1, मसुदा 1, कुल 06

error: Content is protected !!