अजमेर, 05 अप्रेल। विशेष योग्यजन आयुक्त श्री धन्नाराम पुरोहित गुरूवार 7 अप्रेल को दोपहर 12 बजे अजमेर पहुंचेंगे और कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष योग्यजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई करेंगे। जनसुनवाई में जिला कलेक्ट्रेट, जिला स्तरीय अधिकारी तथा विशेष योग्यजनों के लिए कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठन उपस्थित रहकर विशेष योग्यजनों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।