लोकायुक्त की जनसुनवाई 7 अप्रेल को केकड़ी में

अजमेर, 05 अप्रेल। राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस.कोठारी द्वारा 7 अप्रेल को केकड़ी में जनसुनवाई की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राधेश्याम मीना ने बताया कि लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा 7 अप्रेल को केकड़ी में अपरान्ह 3 बजे से पंचायत समिति सभागार में जनसाधारण द्वारा शिकायते प्राप्त की जाएगी। लोकायुक्त श्री एस.एस.कोठारी अपरान्ह 4 बजे गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके पश्चात उनके द्वारा प्रेस काॅफ्रेंस की जाएगी। उन्होंने बताया कि लोकायुक्त के सम्मुख कोई भी व्यक्ति लोक सेवक गण के विरूद्ध लोकायुक्त अधिनियम के अन्तर्गत अपनी शिकायत 50 पैसे के कोर्ट फीस स्टाम्प के साथ प्रस्तुत कर सकता है। शिकायतकर्ता को 10 रूपए के नाॅन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर शिकायत के सत्य होने का शपथ पत्रा भी संलग्न करना होगा।

error: Content is protected !!