आखिरी छोर तक पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार करेगी हरसंभव प्रयास

kiranजयपुर, 19 अप्रेल। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने जयपुर शहर के आसपास बसी कॉलोनियों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सिटी सर्किल के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें यह तय किया गया कि ऐसी कॉलोनियां जहां विभाग की सप्लाई नहीं है लेकिन डवलपर या स्वयं द्वारा लाइनें बिछी हुई हैं और जलदाय विभाग के नेटवर्क से सटी हुई हैं, वहां विभाग सर्वे कर पेयजल उपलब्ध कराएगा।
शासन सचिवालय में सोमवार को हुई बैठक में जलदाय मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास उन कॉलोनियों में पेयजल उपलब्ध कराना है जहां विभाग की लाइनें बिछी हुई नहीं हैं लेकिन आसपास विभाग द्वारा जलापूर्ति करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मानसरोवर से सटे दादू दयाल नगर में पाइप लाइनों का नेटवर्क बना हुआ था लेकिन विभाग द्वारा वहां जलापूर्ति नहीं की जा रही थी। इस क्षेत्र को मानसरोवर सप्लाई से जोड़कर तुरंत पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह शहर के अन्य हिस्सों में भी सर्वे करवाकर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
जलदाय मंत्री ने कहा कि इसी तरह खो नागोरियन, मुहाना मंडी, डॉक्टर्स कॉलोनी, सूर्य नगर और सांगानेर के आसपास के क्षेत्र में आगामी 10 दिनों में जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार आमजन को शुद्ध पेयजल उपल्बध कराने के कटिबद्ध है और हर वह प्रयोग करेगी जिससे आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति को पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि राज्य में पेयजल की भारी कमी है। बारिश भी पिछले सालों के मुकाबले काफी कम हुई है। भूजल स्तर भी तेजी से नीचे गिर रहा है। इन सबके बावजूद सरकार आमजन को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। कहीं भी पेयजल की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
जयसिंहपुरा खोर का वार्ड नंबर 10 को जल्द मिलेगा बीसलपुर का पानी
जलदाय मंत्री ने कहा कि दिल्ली रोड पर स्थित जयसिंहपुरा खोर के वार्ड संख्या 10 की जनसंख्या लगभग 70 हजार है। इस क्षेत्र में पूर्व में दो स्वच्छ जलाशय एवं दो उच्च जलाशय हैं। लगभग 38 नलकूपों द्वारा जल उत्पादन किया जाता है लेकिन भूजल खारा होने और पानी का टीडीएस ज्यादा होने के कारण आमजन में मीठे पानी की मांग बढ़ रही थी। ऐसे में विभाग ने रामगढ़ पेयजल प्रणाली से पुरानी अप्रयुक्त लाइन को दोबारा काम में लेकर इस क्षेत्र को बीसलपुर योजना से जोड़ने का कार्य कर रहा है। इस क्षेत्र को ब्रह्मपुरी क्षेत्र स्थित पंप हाउस से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा। इससे लगभग 35 हजार से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे।
हरमाड़ा, बदारना और खोरा बीसलपुर क्षेत्र में जल्द होगी बीसलपुर सप्लाई
इसी तरह नगर निगम सीमा के हरमाडा, बदारना एवं खोरा बीसल क्षेत्र को बीसलपुर योजना से जोड़ने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए हैं, जिसमें 8 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का बिछाया जाना प्रस्तावित है। जलदाय मंत्री ने इस कार्य की तुरंत स्वीकृति देने के निर्देश दिए हैं। स्वीकृति के बाद 2 से 3 महीनों में क्षेत्र के 60 हजार से ज्यादा बाशिंदों को लाभान्वित किया जाएगा।

error: Content is protected !!