आउटडोर समर कैंप का आयोजन 1 मई से

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा शास्त्री नगर के भक्त प्रह्लाद उद्यान संख्या 3 में सांय 5 से 7 बजे तक होगा आयोजन

swami-vivekananda-120विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर के तत्वावधान में दिनांक 1 मई से 10 मई तक सांयकाल 5 से 7 बजे तक 8 से 16 आयुवर्ग के बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आउटडोर समरकैंप भक्त प्रह्लाद पार्क नंबर 3 शास्त्री नगर में आयोजित किया जा रहा है।
नगर प्रमुख महेश शर्मा ने बताया कि इस आउटडोर समर कैंपों का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को सृजनशील कार्यों में प्रवृत्त करते हुए नाटक, कहानी, प्रेरक प्रसंग तथा खेलों तथा व्यायाम के माध्यम से आत्मविश्वास बढ़ाते हुए सर्वांगीण व्यक्तित्व के विकास पर जोर दिया जाएगा। इस समर कैंप में विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष एवं अनुभवी व्यक्तियों का मार्गदर्शन भी बच्चों को मिलेगा तथा उनकी स्मरण शक्ति एवं एकाग्रता बढ़ाने के अभ्यास भी कराये जायेंगे। इन समर कैंपों में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए गृहसुविधा, शास्त्री नगर शॉपिंग सेण्टर 1 पर संपर्क किया जा सकता है।

(क्षितिज तोषनीवाल)
सह नगर प्रमुख
9414730380

error: Content is protected !!