ग्रामीण ईलाकों मे भोले भाले लोगो की डुबो रहे है नैया

कंपनिया वाले लक्की ड्रॉ के नाम पर कमा रहे हैं लाखों रूपईया
– हर महिने एक से तीन हजार रूपये की किश्त
– न कोई टिन नम्बर है न कोई प्रूफ

falsund newsफलसूंड(जी.जोधा) क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण ईलाको मे लकी बम्पर ड्रा की बहार सी आ गई है। लेकिन जिम्मेदार प्रशासन के अधिकारी कुभकर्णी नींद मे सो रहा है। जिले के ग्रामीण ईलाको मे ये लकी ड्रा के संचालक दिनो दिन भोले भाले लोगो की नैया डुबो ने मे लगे हुए है। इन संचालको के पास न तो सम्बंधित फर्म के टिन नम्बर है अैार नही कोई प्रूफ है। ऐसे मे ये लोग टेक्स की भी चोरी कर रहे है। साथ ही ग्रामीण ईलाको के भोले भाले लोगो को भी बम्पर ड्रा की चुपडी चुपडी बाते कर अपने जाल मे फंसा रहे है। लकी ड्रा के संचालक ग्रामीण ईलाको से किसी ड्रा मे 2500 सदस्य तो किसी मे 3100 तो किसी मे 6100 से भी अधिक लोगो को इन ड्रा मे जोडकर लोगो के पास से प्रति महिने करोडो रुपयो की उगाही कर रहे है। वही ये लोग करोडो रुपये लेकर आयकर चोरी कर रहे है। लेकिन आयकर विभाग सहित जिले के आला अधिकारी इसका कोई संज्ञान नही ले रहे है। जिसके चलते ये लकी ड्रा के संचालक सरकार के आयकर विभाग की चोरी कर रहे है तो वही ग्रामीण ईलाको के लेागो से करोडो रुपये लेकर लेागो को गुमराह किया जा रहा है।

ये है नियम –
नियमानुसार किसी भी वस्तु को देने के पूर्व पहले किश्तें नही ले सकते। नियम के हिसाब से वस्तु देने के बाद मासिक किश्त ले सकते है। राजस्थान सरकार द्वारा ऐसे ड्रा पर पूर्ण प्रतिबंध है। कोई भी व्यक्ति अपने फर्म का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आयकर विभाग के कार्यालय द्वारा जारी टिन का उपयोग करना पडता है। वही समस्त कार्य निष्पादन किये गये रसीद सहित एक एक रुपये हिसाब विभाग को देना होता है। जिसमे से आयकर की कटौती करवाना अनिवार्य होता है।
कर रहे आयकर की चोरी- जिले के ग्रामीण ईलाको मे से लकी ड्रा के संचालक ग्रामीण ईलाको के भोले भाले लेागो को अपने जाल मे फंसा रहे है। और इन्ही लोगो के पास से ये लकी ड्रा के संचालक एक एक से हजारो रुपये की उगाही कर ये सैकडो लोगो से करोडो रुपये वसुल कर रहे है। ऐसे मे ये लोग खुलेआम आयकर चोरी कर रहे है। वही जिले के प्रशासन के आला अधिकारी ये सब कुछ जानते हुए भी इस और कोई संज्ञान नही रहे है।

प्रशासन इनके आगे बोने –
इन आयकर चोरो के आगे प्रशासन की बेबसी नजर आ रही है। वही ये लोग अपनी जेबे भरने मे लगे हुए है। इनके आगे प्रशासन के जिम्मेदार अफसर बोने नजर आ रहे है। वही इन छुटभैये नेताओ पर प्रशासन कोई कार्रवाई नही कर रहा है।

फर्जी है टिन नम्बर-
इन लकी ड्रा स्किमो के संचालको ने फर्जी टिन नम्बर लगा रखे है। वही कईयो ने तो गुजरात से टिन नम्बर ला रखे है। जिसके चलते ये अपनी मनमर्जी से कारगुजारी कर रहे है। और राजस्थान के आयकर विभाग को चुना लगा रहे है।

error: Content is protected !!