अब यमन में भी अमेरिकी दूतावास पर हमला

अमेरिकी फिल्म में पैगंबर मोहम्मद के कथित अपमान पर भड़की हिंसा की आग मिस्र और लीबिया के बाद अब यमन पहुंच गई है। यमन में अमेरिकी दूतावास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया।

प्रदर्शनकारी दूतावास में घुस गए और उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की। जानकारी के मुताबिक दूतावास के कर्मचारियों को समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था।

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक यमन की सड़कों पर हथियारबंद प्रदर्शनकारियों को खुलेआम घूमते हुए देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने मिस्र और लीबिया के बेनगाजी में अमेरिकी दूतावासों को निशाना बनाया था। इसमें लीबिया के राजदूत समेत 3 कर्मचारियों की मौत हो गई थी। अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने इसकी कड़ी निंदा की थी। ओबामा ने हुंकार भरी कि वह गुनहगारों को सजा दिलाकर रहेंगे।

 

error: Content is protected !!