किशनगढ़ के मोरनिंग-वाकर : एक अच्छा अनुभव

kkआज हम आपको ले चलते हैं किशनगढ़ की सड़को पर जहाँ हर सुबह 4 से 7 बजे तक करीब दर्जनो लोग कई ग्रूपो में एकत्र होते हैं और किशनगढ की सड़को पर निकल पड़ते हैं |
दूध और अखबार लेने के लिये सुबह निकलने वाले लोग इन ग्रूप को ज़िज्ञासा से देखते हैं |
फूल-महल से सुमेर-टाकीज़ चौराहा, खोडा-गनेश जी रोड से ओरीजिनल दा रेस्टोरेंट और मैंन चौराहा से R. K. GIRL’S COLLEGE इंन ग्रूप की पहली पसंद हैं |
यह चाहे किशनगढ़ शहर का वंडर वाकर क्लब हो या खोडा गनेश जी रोड का सियाराम मित्र मंडल ….फन, फरेंड़-शिप,और फिटनेस के लिये किशनगढ़ की सड़को पर दौड़ते ये ऐसे लोग हैं जो पूरा दिन काम करते हैं और अपने लिये बहुत ही कम समय निकाल पाते है इनमे charted-accoutants ,वकील, आई टी. प्रोफएसेंनल, hardware और electronics दुकानो के मालिक, मार्बल- व्यवसाई, बड़े बिजनेसमैन, बिलडर और सभी वर्गो की महिलाये और बच्चे शामिल हैं |
इनमे साइकिलिग का अानन्द लेते बच्चे और उनके पेरेन्टस, कानो में इअर फोन लगाये music lovers, लोअर-टी शॉर्ट और महंगे स्पोर्ट्स शूज पहने अपनी धुन में दौड़ते कई लोग शामिल हैं|
मार्बल-सिटी कहे जाने वाले किशनगढ़ के मोरनिग- वाकर अब एक बड़ा परिवार बन चुका हैं …..जो लोगो की सहन- शक्ती बड़ा रहा हैं , वजन घटाने में मदद कर रहा हैं और लोगो का तनाव कम कर रहा हैं |
शुबह- शुबह किशनगढ़ के खोडा गनेश जी रोड पे दौड़ते और अनुलोंम- विलोंम, कपालभाती, हास्या-आशन करते लोग और ऊंन के हँसी के ठाहको और ज़य सियाराम के मधुर ज़य-ऊदघोष से गूँज़ता पूरा खोडा-गनेश जी रोड और अंजाने लोगो के भी चेहेरो पे फैलती मधुर-मुस्कान का नजारा बेहद-बेहद खूबसुरत होता हैं |
शुबह के समय चलती शीतल हवा चिड़ियो की चहचाहट, पहाडो के पीछे से ऊदय होता सूर्य और कही दूर से आती कोयल की मीठी आवाज दिल को बड़ा सूकून और खुशी देती हैं |
ये एक से डेढ़ घंटे का सफर आपको जीवन में नित नई ऊचाईयो तक पहुचाँ सकता हैं …आपको एक अच्छा लीड़र और बिजनिस्समैन बना सकता हैं और Meditation के लिये यह सबसे अच्छा समय हैं ….. क्योंकी शुबह की इस सुनहरी शुरुआत से आप खुद को ईश्वर के बेहद करीब महसूस करते हैं |और प्रातः वेला में लिया गया निरन्य सही साबित होता हैं |

Shyam Sunder Tak

1 thought on “किशनगढ़ के मोरनिंग-वाकर : एक अच्छा अनुभव”

  1. Many many thanks to dear sir Tejwani Girdhar Ji..for give me a chance to show my talent in journalism field . I shall be highly obliged Tejwani Girdhar Ji for this kindness of act.

Comments are closed.

error: Content is protected !!