सोशल डेमोक्रेटिक ट्रेड यूनियन की और से मजदूर दिवस पर जनसभा

may divasकोटा / सोशल डेमोक्रेटिक ट्रेड यूनियन की और से विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में कल दिनांक 01 मई 2016 को प्रातः 9 बजे सूरजपोल गेट के पास गुमानपुरा पर एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा। एसडीटीयू के प्रदेश समन्वयक महबूब अली ने बताया कि आज इस देश का मजदूर वर्ग सबसे पिछडा हुआ है मजदूरों के हितों और उनके कल्याण के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाए चल रही है लेकिन मजदूरों को उनके बारें में मालूम नहीं होता है ऐसे में एसडीटीयू का उद्देश्य मजदूरों के हितो और उनके उत्थान के लिए कार्य करना है जिससे उनकों सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें और मजदूर वर्ग जो कि पिछडा हुआ वर्ग है उनका विकास हो सकें। एसडीटीयू एक राष्ट्रीय स्तर का मजदूर संगठन है जो कि मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए बनाया गया है।
इस जनसभा में कई यूनियनोें और मजदूर संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगें।

महबूब अली
प्रदेश समन्वयक
सोशल डेमोक्रेटिक ट्रेड यूनियन
मो.- 9414731812

error: Content is protected !!