सामाजिक सुरक्षा सुनिष्चित करने के लिये हर ब्राहमण को बनना पड़ेगा परषुराम

badmer newsबाड़मेर 09.05.2016
राजस्थान ब्राहमण महासभा के प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम दास दुलानी व मांगीलाल शर्मा जिलाध्यक्ष ने परषुराम जयंति के अवसर पर ब्राहमण समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान परषुराम के जन्म के समय तत्कालीन समाज की जो स्थिति भी करीब करीब आज वैसी ही परिस्थतियां बन रही है जिस वजह से आज कोई सुरक्षित नहीं है। जिधर देखो डर, अराजकता ही अराजकता ही नजर आती है। बा्रहमण समाज के हमेषा दूसरे समाजों का मार्गदर्षन किया है। अतः समाज में सामाजिक सुरक्षा सुनिष्चित करने के लिये आज हर ब्राहमण को परषुराम बन कर समाज को राहत पहुंचानी होगी। इसके लिये बा्रहमण समाज को हर दृष्टि से अपने आपको सक्षम साबित करना पड़ेगा।
जिलाध्यक्ष
रा.ब्रा.महासभा बाड़मेर

error: Content is protected !!