33 केवी की 356 किलोमीटर तथा 11 केवी की 4 हजार 436 किलोमीटर लाईन बिछाई
अजमेर, 13 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा गत् वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 356 किलोमीटर 810 मीटर तथा 11 केवी की 4 हजार 436 किलोमीटर 933 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री डी.के. शर्मा ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान 33 केवी की लाईनें भीलवाड़ा सर्किल में 130 किलोमीटर 100 मीटर, डूंगरपुर में 48 किलोमीटर 900 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 24 किलोमीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 23 किलोमीटर 780 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 23 किलोमीटर, उदयपुर सर्किल में 20 किलोमीटर 550 मीटर, सीकर सर्किल में 20 किलोमीटर 380 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 20 किलोमीटर 100 मीटर, नागौर सर्किल में 19 किलोमीटर 700 मीटर, प्रतापगढ़ में 10 किलोमीटर 100 मीटर, राजसमंद सर्किल में 8 किलोमीटर 500 मीटर तथा अजमेर शहर सर्किल में 7 किलोमीटर 700 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
11 केवी की लाईनों का विस्तार –
निगम के प्रबंध निदेशक श्री डी.के. शर्मा ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान 11 केवी की लाईनें उदयपुर सर्किल में 584 किलोमीटर 932 मीटर 11 के.वी. की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि भीलवाड़ा सर्किल में 561 किलोमीटर 791 मीटर, सीकर सर्किल में 541 किलोमीटर 732 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 458 किलोमीटर 984 मीटर, नागौर सर्किल में 427 किलोमीटर 186 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 412 किलोमीटर 164 मीटर,बांसवाड़ा सर्किल में 318 किलोमीटर 10 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 313 किलोमीटर 333 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 299 किलोमीटर 902 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 216 किलोमीटर 552 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 170 किलोमीटर 220 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल में 132 किलोमीटर 33 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
