क्या ऐसी कोई तकनीक है या ट्रिक है जिससे आई आर सी टी सी की वेबसाइट पर तीन सेकंड में टिकट बुक हो सकती है पिछले कई दिनों से मैं देख रहा हूँ कई लोग टिकट को लेकर तत्काल बुकिंग के लिए एजेंट से लेकर आई आर सी टी सी की वेबसाइट पर परेशान होते रहते है लेकिन आप को जान कर हैरानी होगी की जब तक आप की आई डी का लोगिन होगा तब तक सभी टिकट तीन से चार सेकंड मैं बुक हो चुकी होंगी जो की लगभग असम्भव है इसका क्या कारन है यह तो टी सी एस कंपनी के अधिकारी या रेलवे के बड़े अधिकारी ही जवाब दे सकते है .पिछले दिनों यु पी मैं एक व्यक्ति पकड़ा गया जोकि आई आर सी टी सी की वेबसाइट को हैक कर के तत्काल टिकट बुक करता था और उसका नेटवर्क पूरे देश मे फैला था उसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसकी आई पी अड्रेस के आधार पर उसको पकड़ लिया लेकिन उसके पकडे जाने के बाद भी मात्र तीन से चार सेकंड मैं टिकट बुक होना असम्भव है ।क्या रेल मंत्री अवं टी सी एस कंपनी के इंजीनियर इस बात से अनभिज्ञ है लेकिन सवाल यह है की आखिर जनता के साथ ऐसी धोखादड़ी कब तक चलती रहेगी अगर यह वेबसाइट भी हैक हो सकती है तो इन की सुरक्षा किसी अन्य कंपनी को देनी चहिए ।
