ABVP ने की जांच की मांग

IMG-20160516-WA0038अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर सह मंत्री सचिन कनोजिया के नेतृव में शिशु वार्ड मे 5 नवजात बच्चों की मौत के विरोध मे जवाहर लाल नेहरू राजकीय अस्पताल के बहार टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर अस्पताल अधीक्षक को मुख्यमंत्री वसुन्दरा राज्य सिंधिया के नाम ज्ञापन दिया।
महानगर सह मंत्री सचिन कनोजिया ने बताया की इस घटना से अजमेर का पूरा छात्र समुदाय एवम् आम जन सदमे मे हे।एक ही दिन मे 5 नवजातों की मौत कुछ गड़बड़ का अंदेशा करती हे। महानगर सह मंत्री सचिन कनोजिया ने चेतावनी देते हुए इस पुरे प्रकरण की जल्द से जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाने की मांग की और पूरी कार्यवाही से विद्यार्थी परिषद् के दायित्वान कार्यकर्ताओ को अवगत करवाया जाये नही तो मजबूरन विद्यार्थी परिषद् को सरकार एवम् प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।इस अवसर पर महानगर संगठन मंत्री अमन गोयल, महानगर सह मंत्री सचिन कनोजिया, शुभम शर्मा ,रविन्द्र सांखला,हिमांशु,सुधीर,आशीष शर्मा,आकाश शर्मा,अरुण,गौरांग,सुभाष आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

सचिन कनोजिया
महानगर सहमंत्री

error: Content is protected !!