ग्राम पंचायत टॉडगढ़ में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित

beawar-samacharब्यावर, 21 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ग्राम पंचायत टॉडगढ़ में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत टॉडगढ़ में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 102, विभाजन (धारा-53 )का 1, खातेदारी घोषणा के 2,स्थाई निषेधाज्ञा का 1, इजराय का 1, पत्थरगढ़ी के 2 एवं राजकीय विभागों व संस्थाओं के आवंटन का एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ। इसी क्रम में कार्यवाहक तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि शिविर में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 111, खाता दुरूस्ती के 101, राजस्व नकलें 44, सीमाज्ञान का 1, पेंशन संबंधी 2 समेत कुल 259 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर में टॉडगढ़ सरपंच रेखा कंवर समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन मौजूद रहे।
मालातों की बेर में शिविर 23 मई को
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत टॉडगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत मालातों की बेर में 23 मई को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–

राजस्व लोक अदालत अभियान
मसूदा की ग्राम पंचायत पीपलाज में शिविर 23 मई को
ब्यावर, 21 मई। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत पीपलाज में 23 मई को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। –00–

error: Content is protected !!