बिजली के करन्ट से एक युवक की मौत

baran samacharफ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 21 मई । सीसवाली । ग्राम छ्त्रपुरा में शनिवार को दोपहर 12.54 पर बिजली के करन्ट से एक युवक की मौत हो गयी । थानाधिकारी रामेष्वर चौधरी ने बताया कि जसवंत पुत्र गिरिराज मीणा ( 17 ) की बिजली करन्ट से मृत्यु हो गयी । उन्होंने बताया की इसकी बहिन की बारात आनी थी । जिसकी तैयारियां की जा रही थी । मकान के ऊपर होकर 11 केवी लाइन निकल रही थी । म्रतक टीन के ऊपर चढ़ कर तितरिया बांध रहा था की आचनक लाइन के छु जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी । घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी । मृतक दाह संस्कार कर दिया गया । वहीँ परिवार के लोगो ने पुलिस कार्यवाही से मना कर दिया । गांव में गमगीन माहौल है । बहिन की शादी होने, बारात आने के लिये सजावट के मकान के ऊपर टीन पर चढ़कर सजावट के लिए तितरिया बांध रहा था की 11 केवी लाइन खीच लिया । और मोके पर मौत हो गयी ।

error: Content is protected !!