पुलिस थाना गंज द्वारा 1. हीरालाल पुत्र बन्ना चीता उम्र 25 साल नि. अजयसर थाना गंज अजमेर 2. सलमान पुत्र शबुदीन चीता नि. ग्राम अजयसर थाना गंज अजमेर को मय दो टैक्टर ट्रोली मय खनिज पत्थर के जब्त कर मु.न. 122/16 व 123/16 धारा 4,21 एम.एम.डी.आर. एक्ट व 379 भादस में प्रकरण दर्ज किये गये।
शांतिभंग के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. युसफ खान पुत्र ईकबाल खान जाति मुसलमान उम्र 18 साल नि. रूपपुरा थाना फुलिया कला जिला भीलवाडा हाल के.जी.एन. पार्किंग देहलीगेट अजमेर 2. रोशन पुत्र अल्लादीन जाति मुसलमान उम्र 30 साल नि. मेहन्द्र बाग टोंक हाल सलीम भाई के किरायेदार देहलीगेट अजमेर को 151 सी.आर.पी.सी. के तहर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर श्री नवीन पुत्र श्री राजेष जाति सांसी उम्र 24 साल सांसी बस्ती भगवानगंज पुलिस थाना रामगंज जिला अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफतार किया गया।
होटल के बाहर लटक रहे बोर्ड का व्यक्ति के उपर गिर जाने पर मौत, मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे रामगंज बाजार स्थित होटल रिद्वि पैराडाईज की तीसरी मंजिल पर अव्यवस्थीत रूप से लटक रहे बोर्ड का दिनांक 19.05.16 को निचे गिर जाने से उसके निचे से गुजर रहे व्यक्ति श्री रूपचंद शर्मा पुत्र श्री मूलचंद शर्मा निवासी 567/14, एचडीएफसी एटीएम के पास रामगंज अजमेर के उपर गिर जाने से उसकी दौराने ईलाज मौत हो जाने पर प्रार्थी श्री अषाीष पुत्र श्री रूपचंद जाति शर्मा उम्र 38 साल निवासी 567/14, एचडीएफसी एटीएम के पास रामगंज अजमेर की रिपोर्ट पर मु0न0 108/16 धारा 336,338,304ए भादस मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
हार्ट अटैक आने से व्यक्ति की मौत
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र सब्जी मण्डी मे खेमा पुत्र अमरा जाति रावत निवासी आम्बा वाया सराधना अजमेर जो कि सब्जी मण्डी मे सुबह काम करने आया था जिसको अचानक चक्कर आने पर जेएलएन अस्पताल मे ईलाज हेतू ले जाते वक्त मृत्यु हो जाने पर प्रार्थी श्री नंगा सिंह रावत पुत्र श्री अमरा जाति रावत उम्र 42 साल निवासी आम्बा वाया सराधना अजमेर की रिपोर्ट पर मर्ग नं0 18/16 धारा 174 जाफौ मे दर्ज किया जाकर जांच जारी है।
गिरफ्तारी वारण्ट में एक गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा मे गिरफ्तारी वारण्ट मे शक्तिसिंह पुत्र रेमता सिंह जाति रावत उम्र 32 साल निवासी कानपुरा रावतान को कोर्ट केस नं. 368/09 न्यायालय एम जे एम नं. 2 ब्यावर से जारी गिर वारण्ट में गिरफ्तार किया गया जिसको आज दिनांक 22.5.16 को अवकाष कालीन मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेष किया गया।
धोखाधडी के आरोप मे चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा मे प्रकरण सं. 62/16 धारा 420, 409 आई पी सी में मुल्जिम श्री कालूसिंह पुत्र शम्भूसिंह जाति रावत उम्र 40 साल निवासी मानपुरा पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर, के विरूद्ध अपराध धारा 420, 409 आई पी सी का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर मन थानाधिकारी करणसिंह उनि द्वारा गिर किया गया।
पुलिस थाना मसुदा मे प्रकरण सं. 86/16 धारा 420, 120बी भादस मेें मुल्जिम श्री पोलू पुत्र नारायण, श्री सुरेष पुत्र नारायण व श्रीमति झूमी पत्नि नारायण समस्त जाति रावत निवासीगण सालरमाला द्वितीय पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर के विरूद्व अपराध धारा 420, 120बी भादस को अपराध प्रमाणित पाया जाने पर थानाधिकारी करणसिंह उनि द्वारा गिर किया गया ।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,, कुल 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना रामगंज 5, मदनगंज 2, सरवाड 1, कूल 08, 510 मे एक्ट मंे थाना, मसुदा 6, कूल 06, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना, कूल
षांति भंग मे, गिरफ्तार, रामगंज 1, कुल-01
13 आरपीजीओ में थाना कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना गंज 2, कुल 02
4/25 आर्म्स एक्ट मे कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना कुल
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, मसुदा 1, कुल 01
8/15 एनडीपीएस एक्ट मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल