देवनानी पर लगाये गये झूठे व निराधार आरोपों की निन्दा

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी
अजमेर 28 मई 16। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला संगठन ने कांग्रेस के अग्रिम संगठनों द्वारा की गई पत्रकार वार्ता के माध्यम से राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री श्री वासुदेव देवनानी पर लगाये गये झूठे व निराधार आरोपो की निन्दा करते हुये कहा कि सार्वजनिक जीवन के क्षेत्र में श्री वासुदेव देवनानी की छवि ईमानदार, निष्कलंक व शिक्षा विभाग में पूर्णतया पारदर्शी तरीके से कार्य करने वाले मंत्री की रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया कि जो लोग आज नैतिकता की दुहाई देकर शिक्षामंत्री के इस्तीफे क मांग करे रहे हैं उन्हें नेशनल हैराल्ड, अगस्ता वेस्टलैण्ड, राजस्थान में रार्बट वाड्रा, 108 एम्बूलेन्स घोटाला व अजमेर का दीपदर्शन सोसायटी घोटाला याद रखने चाहिये जिनमें उनके राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर स्थानीय स्तर तक के नेताओं की मिलिभगत व आरोप रहे हैं। कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के जिन छुटभैये नेताओं ने प्रेस कान्फ्रेन्स कर माननीय शिक्षा मंत्री पर आरोप लगाये हैं वो पहले अपने गिरेबां में झांक कर देखे कि उनसे से एक एन0एस0यू0आई के जिलाध्यक्ष को हाल ही में विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री के आधार पर प्रवेश लेने व चुनाव लड़ने के कारण एन0एस0यूू0आई द्वारा उन्हें जिलाध्यक्ष के पद से निलम्बित कर हटाया गया है। इसी प्रकार उनमें से एक महिला नेत्री द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर आवासो का निमार्ण कराया गया जिसकी जांच वर्तमान में चल रही है व स्वयं को छात्र नेता बताने वाले के विरूद्ध शहर के विभिन्न थानो में मारपीट व जबरन कब्जा करने के कई सारे मुकदमे दर्ज है जिनमें तथाकथित छात्र नेता वांछनीय आरोपी है।
जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया कि जो लोग आज आरोप लगा रहे हैं वो भूल रहे हैं कि राजस्थान का शिक्षा विभाग माननीय शिक्षामंत्री के नेतृत्व में पारदर्शिता के एक नये युग में प्रवेश कर चुका है।
किसी शिक्षक ने कभी सोचा नहीं होगा कि वह स्वयं तय करेगा कि उसका पदस्थापन किस विद्यालय में हो, परन्तु शिक्षामंत्री जी के नेतृत्व में शिक्षकों की काउंसलिंग से पदस्थापन की नयी प्रक्रिया प्रारम्भ करके भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी व्यवस्था कायम की।
इसी प्रकार शाला दर्पण और शाला दर्शन के माध्यम से संस्थापन के रिकार्ड का संधारण किया गया है जिससे शिक्षक, कार्मिक कहां कार्यरत है, कबसे कार्यरत है, किस पद पर कार्यरत है जैसी सूचनाओं का अपडेशन किया जा रहा है। इसके कारण भी विभाग मंे पारदर्शिता आयेगी।
भाजपा ने कहा है कि गत वर्ष ही सरकारी विद्यालयों मंे 8 लाख नामांकन बढ़ने तथा राष्ट्रभाव जागृत करने वाले पाठ्यक्रम व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही प्रदेश के सरकारी विद्यालयों पर आमजन व सदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो का विश्वास बढ़ा है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आज घोषित कक्षा 12 के कला संकाय की मेरिट में प्रथम स्थान टोंक जिले के राजकीय विद्यालय का रहा है व तृतीय स्थान राजकीय विद्यालय सराधना अजमेर का रहा है इसके अतिरिक्त इस वर्ष घोषित सभी परिणामों में राजकीय विद्यालयांे से विद्यार्थी मेरिट में आये हैं। इन सभी उपलब्धियों से स्थानीय स्तर पर कांग्रेस बोखलाहट में इस तरह के आधारहीन आरोप लगा रही है। महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, जिला महामंत्री रमेश सोनी व जयकिशन पारवानी, जिला मंत्री दीपेन्द्र लालवानी, रश्मि शर्मा, विनोद कंवर राठौड़, उपाध्यक्ष सुलोचना शुक्ला, सतीश बंसल, मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, राजकुमार ललवानी, योगेश शर्मा व समस्त शहर भाजपा अजमेर ने कांग्रेस के अग्रिम संगठनों द्वारा लगाये गये आधारहीन आरोपो की निन्दा की है।

(अरविन्द यादव) जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!