फ़िरोज़ खान बारां,( राजस्थान ) । 02 जून। जिला कलक्टर डॉ एस. पी. सिंह ने अंता के मानपुरा गांव के प्राचीन तालाब के जीर्णाेद्दार के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। गुरुवार को निरीक्षण हेतु पहुंचे जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी व चंबल फर्टिलाइजर्स के अधिकारियों को यह निर्देश दिए। तालाब का जीर्णाेद्दार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत चम्बल फर्टिलाइजर्स की ओर से करवाया जा रहा है।
25 जून तक जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के कार्य पूर्ण कर लेने के लक्ष्य है। मानपुरा तालाब के कार्य में कोई खास प्रगति नहीं होने से जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कार्यस्थल पर बोर्ड लगाने के निर्देश भी उन्होने दिए। दूरभाष पर चम्बल फर्टिलाइजर्स के अधिकारियों से भी बात की और बारिश से पहले कार्य पूर्ण करने को कहा। सीएसआर के तहत चम्बल फर्टिलाइजर्स की ओर से 15 लाख की लागत से इस प्राचीन तालाब का जीर्णाेद्दार करवाया जा रहा है। तालाब की प्राचीन दीवार में लगे पत्थरों के बीच सीमेंट-कंक्रीट भर कर प्लास्टर किया जाएगा ताकि यह और भी मजबूत हो सके एवं पानी का रिसाव नहीं हो। इस हेतु प्रेशर ग्राउंटिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा जिसकी मशीन अन्य राज्य से मंगवा ली गई है।
जिला कलक्टर ने नरेगा के तहत सोरसन तालाब की खुदाई के कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होने तालाब की मिट्टी को निजी कार्य हेतु ले जाने की छूट देते हुए ग्रामीणों से कहा कि वे इस उपजाऊ मिट्टी का अपने खेत आदि में उपयोग करने हेतु ले जाने के स्वतंत्र है। उन्होने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि पुलिस या कोई अन्य विभाग मिट्टी ले जाने वाले ग्रामीणों को परेशान न करें। नियाना सरपंच विष्णु शर्मा ने बताया कि जनसहयोग से मानपुरा तालाब की मिट्टी की खुदाई कर गहरा किया जा रहा है।
पीएचसी, आंगनबाड़ी का भी किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने खजूरना कलां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर चिकित्साकर्मियों के यूनिफॉर्म में कार्य पर आने एवं परिसर में स्वच्छता पर पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। दवाइयों की सूची चस्पा करने को भी कहा। अति कुपोषित बच्चों को एमटीसी में भर्ती करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी चिकित्सक को दिए। परिसर की चारदीवारी पर गेट लगाने हेतु जन सहयोग की अपील करते हुए जिला कलक्टर ने सबसे पहले अपनी ओर से अंशदान प्रभारी चिकित्सक को जमा करवाया। आंगनबाड़ी पर टीकाकरण हेतु लाए गए टीकों की गुणवत्ता से जिला कलक्टर से असंतुष्ट नजर आए और एएनएम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी दौरान आए ग्रामीणों की परिवेदनाएं भी जिला कलक्टर ने सुनी और उन्हे निस्तारित करने का आश्वासन दिया। उन्होने सोरसन वन विभाग की चौकी, खजूरना कलां के कस्तूरबां गांधी आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया।
——
अल्संख्यक छात्रावास संचालन हेतु आमंत्रित
बारां, 02 जून। जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास संचालित करने हेतु योग्य एवं इच्छुक संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गिरजाशंकर मोठीस ने बताया कि संस्था के पास 50-50 बालक-बालिकाओं आवास की व्यवस्था होनी चाहिए। वर्ष 2016-17 में 10 माह तक संस्था को प्रति छात्र 1900 रुपए प्रतिमाह देय होंगे जिसमें आवास, भोजन आदि सभी खर्च शामिल होंगे। इच्छुक संस्था भवन के फोटो, मानचित्र एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी सहित 15 जून तक आवेदन कर सकती हैं।
——
राजस्व षिविरों में सैकड़ों प्रकरणों का निस्तारण
बारां, 2 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत जिले भर में लगाए जा रहे राजस्व षिविरों में गुरूवार को सैकड़ों प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इन षिविरों के माध्यम से वर्षाें पुराने लंबित मामलों में पलभर में राहत प्राप्त हो रही है। त्वरित न्याय का पर्याय बन रहे हैं राजस्व षिविर।
जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने बताया कि गुरूवार को छबड़ा के भीलवाड़ा नीचा में लगाए गए राजस्व षिविर में एसडीएम कोर्ट में 20 व तहसीलदार कोर्ट में 994 प्रकरण निस्तारित किए गए। इसी प्रकार किषनगंज के सेवनी में 53 व 242, छीपाबड़ौद के गोरधनपुरा में 34 व 1156, शाहबाद के बैंठा में 135, अटरू के मुसईगुजरान में 251 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
आज यहां लगेंगे षिविर
अभियान प्रभारी एडीएम नरेष मालव ने बताया कि शुक्रवार को बारां के मियाडा, अंता के नियाना, मांगरोल के जलोदातेजाजी अटरू के रतनपुर, छबड़ा के भुवाखेड़ी, छीपाबड़ौद के मानपुरा, किषनगंज के बांसथूनी व शाहबाद के खटका ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालत षिविरों का आयोजन किया जाएगा